
नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा नोटों को बदलने का काम जारी है। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता भी बहुत रहती है, जिस पर नए नोट को लेकर मारपीट भी हो जाती है। 2000, 500, 200 और 50 रुपये के नए नोट के बाद करीब एक माह पहले 10 रुपये का नया नोट भी मार्केट में आ गया। हालांकि, यह बैंक से मिल रहा है तो बहुत कम लोगों के पास ही इसकी उपलब्धता है। इस वजह से इसको ब्लैक में बेचने की भी चर्चा हो रही है। बागपत जिले के बड़ौत में तो इस नए नोट के लिए मारपीट तक हो गई। वहीं, जब यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ब्लैक में बेचने का आरोप
बागपत के बड़ौत में गुरुवार को 10 रुपये के नए नोट को लेकर दो लोगों में मारपीट हो गई। आरोप है कि दुकानदार 10 रुपये का नया नोट 20 रुपये में दे रहा था। दुकान में तोड़फोड़ किए जाने का भी आरोप लगा है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बड़का रोड निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि उसका बेटा सामान लेने दुकान पर गया था। वहां दुकानदार ने उसके बेटे को 10 रुपये का नया नोट दिया और 20 रुपये ले लिये। उसका बेटा नया नोट लेकर घर पहुंचा और सारा वाकया बताया। आरोप लगाया कि नये नोट पर 10 रुपये का ब्लैक चल रहा है। यह सुनकर वह दुकान पर पहुंचा और विरोध जताया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी है। इस मामले में एसएसआई हेमेंद्र बालियान ने बताया कि दोनों लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। यह देखा जा रहा है कि 10 का नोट 20 रुपये में किस आधार पर बेचा गया।
एेसा दिखता है 10 रुपये का नया नोट
Updated on:
09 Feb 2018 12:33 pm
Published on:
09 Feb 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
