25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी ने नोएडा को दी 2821 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात

Highlights- नोएडा बॉटनिकल गार्डन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास- स्थानीय विधायक-सांसद के साथ उद्योग मंत्री व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी पहुंचे सीएम योगी के कार्यक्रम में- 2821 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 02, 2020

yogi.jpg

Yogi

नोएडा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन पहुंचे। जहां उन्होंने बहुमंजिला वाहन पार्किंग और सेक्टर-5 में पार्क के नीचे बन रही पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर-39 संयुक्त जिला अस्पताल समेत 2821 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह, उद्योग मंत्री सतीश महाना, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, गौतमबुध नगर सांसद महेश शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।

सीएम योगी ने नोएडा अथॉरिटी के कार्यक्रम में 1452 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्टों का लोकार्पण के साथ ही 1369 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। बता दें कि सीएम योगी ने जिन दस योजना का लोकार्पण किया है, उनमें से अधिकतर अब तक अधूरी हैं। सूत्रों की मानें तो लोकार्पित कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिलने में 6 माह से अधिक का समय लग सकता है।

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

- सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बहुमंजिला वाहन पार्किंग।
- सेक्टर-148 में तीन बिजली उपकेंद्र का निर्माण।
- सेक्टर-39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण।
- सेक्टर-5 में पार्क के नीचे पार्किंग।
- 220 केवी बीटीपीए, नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवी उपक्रेंद्र, सेक्टर-38ए-बॉटनिकल गार्डन-लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण।
- बीओटी के आधार पर रोड नंबर-6 पर सेक्टर-62-63 के मध्य एफओबी का निर्माण।
- बीओटी के आधार पर सेक्टर-71-72 के मध्य एफओबी का निर्माण।
- बीओटी पर सेक्टर-16, 15, 28 व 74 के निकट पिंक शौचालय।
- बीओटी के आधार पर एक्सप्रेस वे सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ते हुए एफओबी।