21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरव हत्याकांड में परिवार से मिलने पहुंचे कमिश्नर और आईजी, परिवार का दर्द सुनकर किया यह वादा- देखें वीडियाे

  Highlights शासन तक पहुंचाई जाएंगी परिवार की मांग आईजी ने कहा शासन से मिल चुकी है नये थाने बनाने की स्वीकृति स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाइट न होने की भी बताई समस्या

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jan 11, 2020

murder.png

नोएडा। गौरव चंदेल हत्या कांड के चार दिन बाद पीडि़त परिवार से शुक्रवार मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम और आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार मिलने के लिए पंहुची। पीडि़त परिवार ने स्थानीय पुलिस पर सीमा में उलझने के साथ सुस्त रवैया का आरोप पीडि़त परिवार ने लगाया। साथ ही पीडि़त परिवार ने शासन प्रशासन से घर से एक व्यक्ति की नौकरी, मुआवजा के साथ ही उनके बच्चे की फ्री में एजुकेशन हो मांग की है।

दरअसल बीती 6 जनवरी की देर रात थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे नाले के पास सर्विस रोड पर गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। इस वारदात में पुलिस की लापरवाही का जिक्र इस कद्र दिखा कि मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को लेना पड़ा। इसी कड़ी में शुक्रवार को पीडि़त परिवार से मिलने शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम पहुंची। यहां अधिकारियों ने पीडि़त परिवार की बात सुनी। उनकी मांगो को शासन प्रशासन तक पंहुचाने की बात कही। मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम ने बताया कि घटना से संबंधित जांच और कार्रवाई कर रहे हैं। पीडि़त परिवार ने आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति की नौकरी, और उनके छोटे बेटे की फ्री एजुकेशन की मांग की है। जोकि हमने नोट किया है और उसे शासन के लिए भेजेंगे।

थानों की मांग शासन ने दी स्वीकृत

वही आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार ने बताया कि जिले में नए थानों की मांग शासन ने स्वीकृत की है। उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाइट और पब्लिक लाइट की मांग की है। जोकि शाम और रात के अंधेरे को दूर किया जा सके। इस पर कमिश्नर द्वारा कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।