। ऑटो एक्सपो में आधुनिक वाहन देखकर यहां आने वाले लोग रोमांचित हो रहे हैं। महंगी कारों के अलावा यहां बेहतर मोटरबाइक ने भी लोगों को आकर्षित किया हुआ है। हीरो कंपनी की बाइक और स्कूटरों ने मोपेड बाजार की नई तस्वीर पेश की है। यहां एक ऐसा स्कूटर पेश किया गया है जो एआरआई तकनीक के तहत लाल बत्ती पर 5 सेकेंड में खुद बंद हो जाएगा।