
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। यूपी में 10 अप्रैल कोविड संक्रमितों की संख्या 1282 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखनऊ में देखने को मिल रहे हैं। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है, जिनका इलाज चल रहा है।
मंगलवार को की जाएगी मॉक ड्रिल
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है। वहीं कोरोना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया, “मंगलवार सुबह 10 बजे सेक्टर 39 में कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल की जाएगी।”
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह बताया, “पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले हैं। उपचाराधीन मामलों की संख्या 302 हो गई है, जिनमें से 11 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इस अवधि के दौरान जांच के लिए कुल 608 नमूने लिए गए।”
कोरोना को लेकर एहतियाती कदम उठाने चाहिए
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों का सावधान रहना जरूरी है। लोगों को उचित दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए।”
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “अधिक जांच के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है और ये मरीज पहले से किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं। गौतम बौद्ध नगर में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 15 दिनों पहले 50 से कम थी।”
Published on:
11 Apr 2023 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
