19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Child PGI में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, फरीदाबाद की कंपनी ने रोकी ऑक्सीजन की सप्लाई

नोएडा Child PGI में कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने Oxygen Supply रोकने वाली फरीदाबाद की मेसर्स सेठ कंपनी के खिलाफ डीएम, सीएमओ और नोएडा सेक्टर-20 पुलिस थाने में दी शिकायत

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Apr 26, 2021

noida-child-pgi.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा.गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े अब डराने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में इस बीमारी 11 लोगों की मौत हुई है। चाइल्ड पीजीआई (Noida Child PGI) में शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार तड़के पांच बजे के बीच आठ उपचाराधीन कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसकी सूचना फैलने के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया। संस्थान में चर्चा है कि आक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की कमी के बजाय गंभीर संक्रमण के कारण मौत होने की बात कही जा रही है। जबकि अस्पताल प्रबंधन ने डीएम, सीएमओ और थाना सेक्टर-20 ऑक्सीजन आपूर्ति रोकने पर फरीदाबाद की कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि अस्पताल के पास में सोमवार दोपहर तक के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसके बाद संकट खड़ा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल काफी कम होने से समर्थक चिंतित

Noida Child PGI की ओर से डायरेक्टर डीके गुप्ता ने जारी प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि बीते 24 घंटे (23 अप्रैल 9 बजे -24 अप्रैल 9 बजे तक) कुल 7 कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जिनमें 4 गौतमबुद्ध नगर, 2 गाजियाबाद और एक फरीदाबाद का मरीज है। मरने वाले 34 से 75 आयु वर्ग के लोग हैं। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से दो की मौत की मौत 1 से 6 घंटे के बीच हुई है। जबकि अन्य मरने वाले 1 से 2 दिन पहले भर्ती किए गये थे। मरीजों को भर्ती करने के बाद विभिन्न प्रकार की ऑक्सीजन थेरेपी दी गई थी। किसी भी मरीज की मौत अस्पताल ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने की वजह से नहीं हुई है।

26 मरीज ऑक्सीजन पर

इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने डीएम, सीएमओ और थाना सेक्टर-20 ऑक्सीजन आपूर्ति रोकने पर फरीदाबाद की मेसर्स सेठ कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है। अस्पताल के पास सोमवार दोपहर तक के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसके बाद संकट खड़ा हो जाएगा। डायरेक्टर डीके गुप्ता ने बताया की शिशु अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए 80 बिस्तर हैं, जिन पर 45 रोगी भर्ती हैं। इनमें एक बच्चा शामिल है। 25 से 26 रोगी ऑक्सीजन पर हैं। जानकारी के मुताबिक, चार रोगी हाईफ्लो नेजल कैनुला (एचएफएनसी) पर रखा गया है। एचएफएनसी में ऑक्सीजन की खपत काफी अधिक होती है।

हरियाणा सरकार के आदेश पर ऑक्सीजन सप्लाई रोकने के आरोप

अस्पताल प्रबंधन के तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार, कंपनी लंबे समय से अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रही है। पहले दिन में 20 से 25 सिलेंडर की आपूर्ति कंपनी करती थी। एक हफ्ते से मांग बढ़ने पर कंपनी से दिन में दो बार ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने के लिए कहा था, जिस पर कंपनी कभी सिलेंडर देती थी तो कभी नहीं। कंपनी से कहा गया था कि रोजाना 60 से 70 बड़े सिलेंडर चाहिए। शनिवार रात कंपनी ने 25 सिलेंडर दिए थे और सुबह आपूर्ति करने से मना कर दिया था। कंपनी का कहना था कि हरियाणा सरकार के ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति न करने के आदेश हैं। इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में 30 अप्रैल से और बिगड़ेगी स्थिति, रोजाना मिलेंगे 1.19 लाख Corona मरीज, Niti Ayog का यह अनुमान

यह भी पढ़ें- टूट गई मिश्र बंधुओं की जोड़ी, बनारस घराने के सुप्रसिद्ध गायक पंडित राजन मिश्र की वेंटिलेटर न मिलने से थमी सांसे, पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुख