8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व की इन लग्जरी गाड़ियों से भी अधिक है इस भैंसे की कीमत, मालिक को हर वर्ष कमा कर देता है 60 लाख रुपये

जमीन पर भैंसे को बैठना नहीं पसंद

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 14, 2018

news

विश्व की इन लग्जरी गाड़ियों से भी अधिक है इस भैंसे की कीमत, मालिक को हर वर्ष कमा कर देता है 60 लाख रुपये

मेरठ।अब तक आप ने विश्व में जानी मानी आैर महंगी गाड़ियों के बारे सुना आैर देखा भी होगा।जिनकी कीमत लाखों रुपये से लेकर करोड़ों रुपये में है।वहीं अगर हम कहें की इन गाड़ियों से कहीं ज्यादा कीमत एक भैंसे की है, तो शायद इस पर विश्वासन करना मुश्किल होगा।लेकिन बता दें कि यह एक दम सही है। दरअसल वेस्ट यूपी में एक एेसा भैंसा है।जिसकी कीमत इन गाड़ियों से कहीं अधिक है।इतना ही नहीं यह भैंसा हर साल अपने मालिक की 50 से 60 लाख रुपये की कमार्इ भी कराता है।यहीं वजह है कि इस भैंसे की कीमत नौ करोड़ रुपये लगने पर भी इसका मालिक इसे बेचने को तैयार नहीं है।साथ ही बता दें कि इस भैंसे की कीमत के साथ ही उसके नाम आैर रखरखाव को देखकर आप के होश उड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें-मोदी आैर योगी के मंत्री से भी ज्यादा सिक्योरिटी है इस नौ करोड़ के 'युवराज' की, प...

नौ करोड़ रुपये की कीमत है युवराज की

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में लगी प्रदर्शनी में भैंसा युवराज लोगों के आकर्षण का केंद्र है। युवराज के मालिक कर्मवीर ने बताया कि इसकी सुरक्षा में दस से 12 लोग हमेशा ड्यूटी देते हैं। कर्मवीर के मुताबिक कोई भी युवराज को इसलिए नहीं खरीद पाया कि हर इसकी कीमत पहले से बढ़ी मिली। युवराज को बहुत लाड़-प्यार से पाला गया है।कर्मवीर की गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन है। घर में पूरी तरह खेती किसानी का माहौल है।उन्होंने बताया कि युवराज की किस्म बिल्कुल अलग है। इस किस्म का भैंसा मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।इससे पहले इसी मेले में इसकी कीमत एक करोड़ लग चुकी है। इस बार इसकी कीमत एक करोड़ 10 लाख तक जा पहुंची है, लेकिन अभी बेचने का कोई इरादा नहीं है।

क्यों है इतना महंगा युवराज

भैंसे युवराज का सीमैन को कर्मवीर प्रतिवर्ष 50 से 60 लाख तक रूपये में बेचते हैं। यह भैंसा विशुद्ध मुर्रा नस्ल का है। युवराज के मालिक कर्मवीर बताते हैं कि इसकी कीमत एक बार नौ करोड़ रूपये तक लग चुकी है। उनका अभी इसको बेचने का कोई इरादा नहीं है। युवराज कई मेडल और शील्ड भी जीत चुका है।