
हमले के बाद घायल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा. वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिश सोसाइटी में सोशल मीडिया के ग्रुप में टिप्पणी करने से नाराज कुछ लोगों ने एक दंपति को अपने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल अनुज सैनी शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी मोनिका और बच्चे के साथ रात का डिनर करने के बाद सोसाइटी में टहल रहे थे। उसी दौरान सोसाइटी के कुछ लोग वहाँ आए और उनके साथ विवाद करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमे उन्हे गंभीर चोट लगी है।
डीसीपी हरिश्चंद्र का कहना है कि अनुज सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यह विवाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनेस सोसाइटी के बने सोशल मीडिया ग्रुप में कुछ बातों को लेकर शुरू हुए इस विवाद के कारण दो गुट आमने-सामने आ गए इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में अनुज और उनकी पत्नी मोनिका घायल हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Published on:
09 Mar 2021 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
