
नोएडा। हाईटेक सिटी में वाहन चोरों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो बेखौफ होकर घरों के सामने खड़ी गाडिय़ों को मिनटों में मास्टर की से खोल चोरी कर गायब हो जाता है। इतना ही नहीं गिरोह को इस वारदात को अंजाम देने में सिर्फ 20 सेकंड लगते हैं। अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आप सीसीटीवी फुटेज भी देख सकते हैं। जिसमें चोरों की यह करामात कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 27 के ई ब्लॉक में राकेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अपनी स्कूटी घर के सामने पार्क करते हैं। 10 तारीख को जब वे सो रहे थे। उसी दौरान एक वाहन चोर ने मास्टर की लगाकर उनकी स्कूटी को स्टार्ट किया और लेकर गायब हो गया। स्कूटी चोरी की घटना ई ब्लॉक के एक गली में लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई है। राकेश की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है कर दी है।
सिर्फ 20 सेकंड में स्कूटी पर किया हाथ साफ
सीसीटीवी में कैद फुटेज में दिखाई दिया कि चोरों ने सिर्फ 20 सेकंड में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी कर ली। इतना ही नहीं आरोपी चोर स्कूटी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
14 Jan 2020 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
