
Big Breaking- पंजाब नेशनल बैंक लूट में नाकाम हुए बदमाश तो कर दी दो गार्डों की हत्या, डीवीआर लेकर हुए फरार
नोएडा।यूपी के शो विंडो माने जाने वाले हार्इटेक शहर नोएडा में शुक्रवार तड़के बदमाशों ने आैद्योगिक सेक्टर-1 में स्थित पीएनबी बैंक पर धावा बोल दिया।बैंक की सुरक्षा में तैनात दो गार्डों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।इसके साथ ही बैंक में दाखिल होने के बाद लाॅक तोड़ने में असफल होने पर बदमाश बैंक से डीवीआर उठा ले गये।वारदात का पता सुबह सात बजे गार्डों के ड्यूटी पहुंचने पर लगा।उन्होंने गार्ड रूम में रात में तैनात गार्डों को मृत पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों समेत फाॅरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिये है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-पीएनबी बैंक में लूट का प्रयास दो गार्डो की हत्या
जिले की सबसे बड़ी पीएनबी बैंक शाखा पर बदमाशों ने बोला धावा
नोएडा के आैद्योगिक सेक्टर-1 के सी ब्लाॅक में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्थित है।पीएनबी की यह शाखा जिले में सबसे बड़ी है।वहीं बैंक की सुरक्षा के लिए दिन आैर रात के समय दो-दो गार्ड तैनात रहते है।रोज की तरह गुरुवार को पीएनबी बैंक खुला था।बंद होने के बाद गुरुवार रात को बैंक की सुरक्षा में गार्ड मुकेश (26) और मुद्रिका (55) पहुंचे।शुक्रवार को मोहर्रम होने के चलते बैंक बंद रहने की वजह से दो गार्ड सुबह पहुंचे।तो उन्हें गार्ड मुकेश अौर मुद्रिका गार्ड रूम में लहूलुहान हालत में पड़े मिले।गार्डों ने आगे देखा तो बैंक का लाॅक टूटा मिला।सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस आैर बैंक अधिकारियों को दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल अवस्था में पड़े गार्डों को अस्पताल पहुंचाया।जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
धार धार हथियार से सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर बैंक लूटने का किया गया प्रयास
वहीं पुलिस की माने तो सामने आया है कि दो से तीन बदमाशों ने शुक्रवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया है।बदमाशों ने लोहे की राॅड मारकर गार्डों की हत्या कर दी।इसके बाद बदमाशों ने बैंक का ताला तोड़कर लूटने का प्रयास किया।इसमें कामयाब न होने पर बदमाश सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर उठाकर ले गये। वहीं जानकारी पर पुलिस समेत फाॅरेंसिक टीम आैर डाॅग स्क्वाड मौके पर पहुंची।वहां उन्होंने फिंगर प्रीट एकत्र करने के साथ ही कुछ अन्य नमूने लेकर बदमाशों का पता लगाने में जुट गर्इ है।
एसपी सिटी आॅफिस आैर भारतीय टकसाल से कुछ कदमों की दूरी पर है बैंक
गार्डों की हत्या आैर बैंक लूट के प्रयास का शिकार बना पीएनबी पंजाब नेशनल बैंक शहर पुलिस आॅफिसर एसपी सिटी आैर भारतीय टकसाल से कुछ कदमों की दूरी पर है।इसके बावजूद बैंक में लूट का प्रयास आैर गार्डों की हत्या करना बहुत ही बड़ा अपराध है।इससे साफ है कि बदमाशों से पुलिस का खौफ गायब हो गया है।
Published on:
21 Sept 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
