15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौज-मस्ती के लिए भोले-भाले लोगों ठगने वाला बदमाश गिरफ्तार

Highlights - नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार - एटीएम बदलकर लोगों को ठग लेता था बदमाश - आरोपी के कब्जे से 17 एटीएम और तीन एचडी कैमरे बरामद

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 12, 2021

noida2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने आए भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 17 एटीएम कार्ड, तीन एचडी कैमरे, एक एलईडी टीवी, 15 हजार रुपए और एक चाकू बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- UP में होली और पंचायत चुनाव में शराब की बिक्री को लेकर शासन स्तर जारी हुए ये निर्देश

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बदमाश त्रिभुवन शहर में अलग-अलग जगह एटीएम बूथ के पास खड़ा होकर पैसे निकालने के लिए आए लोगों को झांसे में लेकर एटीएम बदल ठगी करता था। त्रिभुवन ने बताया कि वह एटीएम बूथ में आए व्यक्ति द्वारा पैसा नहीं निकलने पर उन्हें पैसा निकालने की बात कहकर पहले झांसे में लेता फिर अपनी बातों में उलझा एटीएम बदल देता। इसके एवज में पीड़ित को संबंधित बैक का दूसरा एटीएम थमा देता। फिर किसी दूसरे एटीएम से जाकर पैसे निकाल लेता। आरोपी खासतौर से उन एटीएम के पास खड़ा होता था तो पहले से खराब होते थे।

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 स्थित एटीएम के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा था। आरोपित शहर में अलग-अलग जगह एटीएम बूथ के पास खड़ा होकर पैसे निकालने के लिए आए लोगों को झांसे में लेकर एटीएम बदल ठगी करता था। कब्जे एएचडी कैमरा भी मिले हैं। इन कैमरों का इस्तेमाल आरोपित पीड़ित द्वारा एटीएम में पैसे निकालने के दौरान डाले जाने वाले पिन कोड को देखने को लिए करता था। दूर से खड़े होकर उसका वीडियो बना लेता था। आरोपित पिछले छह माह से ठगी के अपराध में लिप्त था। बीते दिन भी सेक्टर-17 में रहने वाली एक महिला का एटीएम बदल ठगी की थी। महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी।

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी एक संगठित गिरोह का सदस्य है। आरोपी के कब्जे से 17 एटीएम कार्ड, तीन एएचडी कैमरा, एक एलईडी टीवी, 15 हजार रुपये नकद व एक चाकू बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं। पकड़ा गया बदमाश मौज-मस्ती के लिए ठगी करता था। पुलिस उसके अन्य साथियो की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- भैंस के बाद अब बोलने वाले तोते ने किया यूपी पुलिस की नाक में दम, इनाम घोषित