
MBA चाय वाला, B.tech पानीपुरी वाली के बाद अब नया नाम सामने आया है 'पत्रकार पोहा वाला'। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो खूब वायरल हो रही है। फोटो में एक स्टॉल है, जिस पर लिखा है 'पत्रकार पोहा वाला'। पोहे का स्टाल लगाने वाले का नाम ददन विश्वकर्मा है। वह स्टॉल लागने से पहले पत्रकार थे।
37 साल के ददन विश्वकर्मा इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई IIMC यानी Indian Institute of Mass Communication से की है। इसके साथ ही, उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थान में काम भी किया है। ये बात उनकी FB प्रोफाइल से पता चल रही है। उन्होंने लगभग 13 साल तक पत्रकारिता की है।
पत्रकार ददन अब यूपी के नोएडा में एक न्यूज चैनल के ऑफिस के सामने पोहे का स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर ठेले की फोटो डालकर अपने नए बिजनेस की जानकारी दी है। ददन के यहां दो तरह के पोहे उपलब्ध हैं। पहला एडिटर स्पेशल पोहा और दूसरा रिपोर्टर स्पेशल पोहा।
ददन विश्वकर्मा ने जब अपनी इस बिजनेस के बारे में पोस्ट किया तो देखिए क्या रहा लोगों का रिएक्शन:-
Published on:
21 Mar 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
