22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस कंपनी में ‌की पत्रकारिता, उसी के सामने खोल दी पोहा की दुकान, नाम रखा- ‘पत्रकार Poha Wala’

इंदौर के ददन विश्वकर्मा पत्रकार से बने ‘पोहा वाला’। जिस ऑफिस में काम करते थे, उसी ऑफिस के बाहर उन्होंने अपनी पोहे की स्टॉल लगा ली। आइए जानते हैं आखिर क्यों ददन विश्वकर्मा पत्रकारिता छोड़कर बने ‘पोहेवाला’।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrakar Poha Wala

MBA चाय वाला, B.tech पानीपुरी वाली के बाद अब नया नाम सामने आया है 'पत्रकार पोहा वाला'। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो खूब वायरल हो रही है। फोटो में एक स्टॉल है, जिस पर लिखा है 'पत्रकार पोहा वाला'। पोहे का स्टाल लगाने वाले का नाम ददन विश्वकर्मा है। वह स्टॉल लागने से पहले पत्रकार थे।

37 साल के ददन विश्वकर्मा इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई IIMC यानी Indian Institute of Mass Communication से की है। इसके साथ ही, उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थान में काम भी किया है। ये बात उनकी FB प्रोफाइल से पता चल रही है। उन्होंने लगभग 13 साल तक पत्रकारिता की है।

पत्रकार ददन अब यूपी के नोएडा में एक न्यूज चैनल के ऑफिस के सामने पोहे का स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर ठेले की फोटो डालकर अपने नए बिजनेस की जानकारी दी है। ददन के यहां दो तरह के पोहे उपलब्‍ध हैं। पहला एडिटर स्पेशल पोहा और दूसरा रिपोर्टर स्पेशल पोहा।

ददन विश्वकर्मा ने जब अपनी इस बिजनेस के बारे में पोस्ट किया तो देखिए क्या रहा लोगों का रिएक्शन:-