नोएडा। सेक्टर-108 में ओला कैब में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगा रही है कि आखिर गाड़ी को शव सहित कौन छोड़ गया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की लौट्स पैनस अपार्टमेंट के गेट नंबर 2 के बाहर ओला कैब की वैगन आर कार दो दिन खड़ी है जिसमें किसी मृत व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।