22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाउंसरों पर लगाया बदसलूकी का आरोप,विरोध में सड़क पर प्रदर्शन

डीएलएफ़ मॉल पार्किंग के खिलाफ सड़क पर व्यापारियों ने जमकर किया प्रदर्शन  

2 min read
Google source verification
noida

पार्किंग को लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी, बाउंसरों पर लगाया ग्राहकों से बदसलूकी का आरोप

नोएडा। नोएडा में पार्किंग को लेकर आये दिन विरोध देखने को मिलता है। लेकिन इस बार व्यापारियों और मल्टीलेवल पार्किंग संचालक आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि सेक्टर 18 अंसल फॉर्च्यून प्लाजा में काम करने वाले सैकड़ो लोगों ने डीएलएफ़ मॉल पार्किंग के खिलाफ सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि मल्टीलेवल पार्किंग संचालक के बाउंसर बाजार में ग्राहक व व्यापारियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। जबरन शुल्क वसूल किया जाता है।

ये भी पढ़ें : नहाते समय बनाई मामी की वीडियो क्लिप, फिर भांजों ने मिलकर किया ये गंदा काम

सेक्टर 18 मार्केट में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनाई थी। लेकिन ये पार्किंग ही लोगों और व्यापरियों की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। बाजार के व्यापारियों के मुताबिक सुबह करीब दस बजे मल्टीलेवल पार्किंग संचालक के बाउंसरों से कुछ व्यापारियों की वाहन खड़ा करने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद बाउंसरों ने जबरन पार्किंग शुल्क लेने का दबाव बनाया जिसे लेकर दोनों ओर से बहस हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, नोएडा ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित तमाम व्यापारी संगठन एक जुट हो कर प्रदर्शन करने लगे, बाजार के व्यापारियों का आरोप है कि मल्टीलेवल पार्किंग संचालक के बाउंसर बाजार में ग्राहक व व्यापारियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। जबरन शुल्क वसूल किया करते हैं।

ये भी पढ़ें : अब इस संगठन ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी, कहा-किसानों की अनदेखी पड़ेगी महंगी, 2019 में भारी होंगे परिणाम


वहीं बाउंसरों की ओर से व्यापारियों को धमकी देने के बाद व्यापारियों और मल्टीलेवल पार्किंग संचालक आमने-सामने आ गए हैं। बाजार में तनाव का माहौल है। नोएडा के सेक्टर 18 अंसल फॉर्च्यून प्लाजा में काम करने वाले सैकड़ो लोगो ने आज डीएलएफ़ मॉल पार्किंग के खिलाफ सड़क पर उत्तर कर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने पूरा सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग को डीएलएफ़ मॉल संचालक को सरफेस पार्किंग के नाम पर बेच दिया है। जबकि प्राधिकरण की ओर से मल्टीलेवल पार्किंग तैयार होने से पहले दावा किया गया था कि जिस दिन बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण पूरा हो जाएगा, उस दिन बाजार में सरफेस पार्किंग को समाप्त कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं इस विवाद के बाद व्यापारी संगठनों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मसले पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अलोक टंडन से इस मामले पर विस्तार से बात करेंगे और पार्किंग संचालक के बाउंसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें : फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा वेस्ट यूपी, पुलिस ने 2 बदमाशों को मारी गोली, दो सिपाही भी घायल, अपहृत इंजीनियर सकुशल बरामद

ये भी पढ़ें : आज का दिन इन राशियों के लिए है खास, बन रहा धन प्राप्ति का विशेष योग ?, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे