22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: ठंड ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, दो दिन कड़ाके की ठंड के बाद फिर होगी बारिश, जानिए कितना रहेगा तापमान

Highlights Noida में सोमवार रात 12 बजे तापमान करीब 8 डिग्री था 16 साल में पहली बार सामान्‍य से 10 डिग्री कम रहा पारा 17 और 18 December को शीतलहर चलने की संभावना

2 min read
Google source verification
mbd.jpg

नोएडा। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) में ठंड का प्रकोप जारी है। नोएडा (Noida) भी इससे अछूता नहीं है। यहां चल रही शीतलहरी लोगों को कंपकपा रही है। रही-सही कसर कुछ दिन पूर्व हुई बारिश ने पूरी कर दी है। इसके कारण चल रही सर्द हवाओं ने ठंड के असर को बढ़ा दिया है। नोएडा में सोमवार रात 12 बजे तापमान 8 डिग्री के करीब था। रात बीतने के साथ ही इसमें और भी गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:Weather Alert: ठंड को देखते हुए स्‍कूलों में 17 दिसंबर से विंटर वैकेशन शुरू

मौसम का पूर्वानुमान

सोमवार (Monday) को दिल्‍ली-एनसीआर का पारा 16 साल में पहली बार सामान्‍य से 10 डिग्री कम रहा। नोएडा समेत दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 12 डिग्री (Degree) के आसपास रहा। इससे पहले 26 जनवरी 2003 को तापमान 10 डिग्री के करीब रहा था। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर को दिल्‍ली-एनसीआर में शीतलहर चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है। 19 और 20 दिसंबर (December) को मौसम विभाग ने कोहरे की संभावना जताई है। इसके बाद 21 व 22 दिसंबर को बारिश हो सकती है। 19 से 22 दिसंबर के बीच न्‍यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री तक रह सकता है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: कोहरे से बढ़ी मुश्किलें, अगले तीन दिन में 2 डिग्री तक घटेगा तापमान

नोएडा स्‍टेडियम में बना है रैन बसेरा

सेक्टर-62 (Sector-62) में स्थित पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय का राष्ट्रीय मध्य अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र पर लगा हुआ बोर्ड बता रहा है कि नोएडा में रात के 12 बजे तापमान 8 डिग्री के करीब रहा। अलाव जलाकर लोग इस कड़कड़ाती ठंड से मुकाबला कर रहे हैं। जिला प्रशासन व नोएडा एथॉरटी (Noida Authority) की ओर से ठंड से बचाव के लिए प्रबंध किए गए हैं। नोएडा के स्टेडियम में रैन-बसेरा बनाया गया है, लेकिन 15 लाख की आबादी वाले शहर यह ऊंट के मुंह जीरा साबित हो रहा है।