21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश के 4 जिलों के नाम बदलने की उठी मांग, मेरठ को बनाना चाहते हैं गोडसे नगर, डीएम ने दिया ये जवाब

Highlights: -मेरठ के बाद अब गाजियाबाद, हापुड़ और मुजफ्फरनगर का भी नाम बदलने की मांग की गई है -इसके लिए आईजीआरएस दर्ज की गई है -वहीं मेरठ का नाम बदलने पर जिलाधिकारी ने करीब एक साल बाद जवाब दिया है

2 min read
Google source verification
k.jpeg

नोएडा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद कई जिलों के नाम बदले गए हैं। वहीं अब वेस्ट यूपी के चार जिलों के भी नाम बदलने की मांग उठी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने उक्त जिलों के अधिकारियों से इस बाबत जवाब देने को भी कहा है। हालांकि कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टी नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें : #CAA को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच दारुल उलूम देवबंद के VC ने छात्रों से की ये अपील

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मेरठ के बाद अब गाजियाबाद, हापुड़ और मुजफ्फरनगर का भी नाम बदलने की मांग की गई है। इसके लिए आईजीआरएस दर्ज की गई है। जिसमें गाजियाबाद का नाम महंत दिग्विजय नगर, हापुड़ का नाम महंत अवैधनाथ नगर करने की मांग की गई है। वहीं मेरठ का नाम गोडसे नगर और मुजफ्फरनगर का नाम भी बदलने की मांग है।

मेरठ का नाम बदलकर गोडसे नगर करने के लिए हिंदू महासभा द्वारा पिछले साल 15 नवंबर को सीएम योगी से मांग करते हुए आईजीआरएस दर्ज की गई थी। वहीं इस पर मेरठ जिलाधिकारी अनिल धींगड़ा ने कहा कि 'हमारे पास इस तरह के अनुरोध पर विचार करने के लिए कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr में अर्द्धनग्‍न होकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्‍का-मुक्‍की

वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिलाअध्‍यक्ष अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि हमारे लिए नाथूराम गोडसे और उनके भाई गोपाल गोडसे एक महान हस्ती हैं। गोपाल गोडसे का मेरठ से लंबा इतिहास रहा है। हमने 15 नवंबर, 2018 को मेरठ का नाम मांग उठाई थी कि मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे या उनके भाई गोपाल गोडसे के नाम पर रखा जाए। जिसका जवाब देने पर जिला प्रशासन ने करीब एक साल लगा दिया। हालांकि उन्होंने मौखिक रूप से नाम बदलने से इनकार किया था, लेकिन आईजीआरएस पर दी गई शिकायत का जवाब उन्होंने एक साल बाद दिया।