
नोएडा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद कई जिलों के नाम बदले गए हैं। वहीं अब वेस्ट यूपी के चार जिलों के भी नाम बदलने की मांग उठी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने उक्त जिलों के अधिकारियों से इस बाबत जवाब देने को भी कहा है। हालांकि कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टी नहीं कर रहा है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मेरठ के बाद अब गाजियाबाद, हापुड़ और मुजफ्फरनगर का भी नाम बदलने की मांग की गई है। इसके लिए आईजीआरएस दर्ज की गई है। जिसमें गाजियाबाद का नाम महंत दिग्विजय नगर, हापुड़ का नाम महंत अवैधनाथ नगर करने की मांग की गई है। वहीं मेरठ का नाम गोडसे नगर और मुजफ्फरनगर का नाम भी बदलने की मांग है।
मेरठ का नाम बदलकर गोडसे नगर करने के लिए हिंदू महासभा द्वारा पिछले साल 15 नवंबर को सीएम योगी से मांग करते हुए आईजीआरएस दर्ज की गई थी। वहीं इस पर मेरठ जिलाधिकारी अनिल धींगड़ा ने कहा कि 'हमारे पास इस तरह के अनुरोध पर विचार करने के लिए कोई जगह नहीं है।
वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिलाअध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि हमारे लिए नाथूराम गोडसे और उनके भाई गोपाल गोडसे एक महान हस्ती हैं। गोपाल गोडसे का मेरठ से लंबा इतिहास रहा है। हमने 15 नवंबर, 2018 को मेरठ का नाम मांग उठाई थी कि मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे या उनके भाई गोपाल गोडसे के नाम पर रखा जाए। जिसका जवाब देने पर जिला प्रशासन ने करीब एक साल लगा दिया। हालांकि उन्होंने मौखिक रूप से नाम बदलने से इनकार किया था, लेकिन आईजीआरएस पर दी गई शिकायत का जवाब उन्होंने एक साल बाद दिया।
Updated on:
19 Dec 2019 04:11 pm
Published on:
19 Dec 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
