6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवकी नंदन ठाकुर के बारे में फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, ठाकुर समाज के लोगों ने दी ये चेतावनी

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर इन दिनों चर्चाओं में हैं। मंगलवार को उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद जहां एक तरफ ठाकुर समाज के लोगों में आक्रोष है।

2 min read
Google source verification
Devkinandan

Devkinandan

नोएडा। SC-ST Act के विरोध में उतरे कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर इन दिनों चर्चाओं में हैं। मंगलवार को उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद जहां एक तरफ ठाकुर समाज के लोगों में आक्रोष है तो वहीं इस बीच अब नोएडा में एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया है। जिसके बाद एक ठाकुर संगठन ने इसकी शिकायत पुलिस से ट्वीट कर की है।

यह भी पढ़ें : देवकी नंदन ठाकुर को छोड़ना ही था देश, पहले से फिक्स था ये प्रोग्राम

दरअसल, बुधवार शाम ठाकुर धीरज सिंह नामक एक ट्विटर हैंडल से यूपी पुलिस, डीजीपी और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए गए। जिसके साथ लिखा गया कि आज सुबह कमल कौशिक नामक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की गई है।

जिसमें देवकी नंदन ठाकुर जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ कॉमेंट्स करके समाज के लोगों को भूमित व भड़काया जा रहा है। तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। वहीं इसके जवाब में यूपी पुलिस ने कहा कि संबंधित थाने में जा कर इसकी शिकायत करें या साइबर सैल को इसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: सपा नेता रामगोपाल यादव के सामने ये हो सकते हैं शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा से प्रत्याशी

वहीं इस ट्वीट में राजपूत उत्थान सभा के लेटर पैड पर एसएसपी को शिकायत भी लिखी गई। जिसमें कहा गया है कि फेसबुक पर शेयर किए गए इस पोस्ट से उनके अनुयायी और समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कथित आईडी से लगातार कमेंट्स के माध्यम से लोगों को अफवाह फैलाकर भड़काया जा रहा है।

गौरतलब है कि भाजपा सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में किए गए बदलाव के बाद ठाकुर समाज के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर भी इसके विरोध में लोगों से संपर्क कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि कुछ घंटों बाद ही उन्हें रिहा भी कर दिया गया था।