
Difficult to rent a house for bachelors in Aravali Apartments in Noida
अगर आप बैचलर हैं और नोएडा में किराए पर घर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए थोड़ी मुश्किल होने वाली है। क्योंकि अब आपको किराए पर घर लेने के लिए आरडब्ल्यूए के नियमों का पालन करना होगा। हालांकि ये नियम सिर्फ और सिर्फ सेक्टर-52 के अरावली अपार्टमेंट के लिए बनाया गया है। जहां पूरी सोसाइटी में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक, जो भी बैचलर्स सोसाइटी में रहने आएगा, उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। अरावली अपार्टमेंट के अध्यक्ष ओपी यादव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है।
ब्रोकर का डाटा भी होगा अपडेट
ओपी यादव ने बताया कि हाल ही में बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा पुलिस ने नोएडा में बने उनके घर की जांच की थी। जबकि मामला गोवा का था। वहीं सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें यहां रहने से डर रहता है, जिसे देखते हुए पुलिस वेरिफिकेशन का नियम बनाया गया है। इसके अलावा आरडब्ल्यूए ब्रोकर का डाटा भी अपडेट करेगी। जिससे सोसाइटी में किराए पर घर लेने वाले और उसे दिलवाने वाले दोनों की जानकारी हो सके।
ऐसे करा सकते हैं वेरिफिकेशन
जारी सर्कुलर में यह भी बताया गया कि सोसाइटी में रहने के लिए लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन की एक कॉपी ब्रोकर, इसके अलावा एक कॉपी पुलिस और एक कॉपी आरडब्ल्यूए को देना जरूरी होगा। जिससे भविष्य में कोई दिक्कत होती है तो पुलिस आरडब्ल्यूए कि मदद ले सके और आरडब्ल्यूए के पास भी पूरी जानकारी हो। वहीं अगर कोई भी किरायेदार पुलिस का वेरिफिकेशन करवाना चाहता है तो आसानी से नोएडा पुलिस की वेबसाइट noidapolice.com पर लॉगिन करके वेरिफिकेशन करवा सकता है।
Published on:
22 Sept 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
