25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संचार के सभी माध्यमों का पूरक है डिजीटल मीडिया

प्रोफेसरों ने बताया, डिजीटल मीडिया में है फ्यूचर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Jul 18, 2016

digital media

digital media

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में करियर च्वाइस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आईआईएमसी के पूर्व प्रोफेसर प्रो. प्रदीप माथुर ने 'जनसंचार के नए आयाम' पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के शैक्षिणिक डीन डॉ. डीजे पति के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्क्ष डॉ. आनंद पहारिया भी मौजूद थे।

डिजीटल मीडिया है फ्यूचर मीडिया

प्रो. माथुर ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यह एक ऐसा करियर है, जो आपके सामने रोजगार के विभिन्न विकल्पों को जन्म देता है। डिजीटल मीडिया को फ्यूचर मीडिया बताते हुए उन्होंने कहा कि आज इससे संचार के सभी माध्यम जुड़ चुके हैं। यह अपने आप में स्वाधीन मीडिया है, यह संचार के सभी माध्यमों का पूरक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को आज भी मीडिया में रोजगार की संपूर्ण जानकारी नहीं है, जनसंचार की पढ़ाई से जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ पत्रकार बने, इसके अलावा भी रोजगार की असीम संभावनाए पत्रकारिता में है।

प्रयोेगशाला की तरह है पत्रकारिता

कार्यक्रम के दौरान डॉ. डीजे पति ने कहा कि पत्रकारिता ही एक मात्र ऐसा विकल्प है जो आपको अन्य कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध कराता है। सिर्फ एंकर या रिपोर्टर तक ही पत्रकारिता सीमित नहीं है वरन पत्रकारिता एक प्रयाेगशाला है जहां आप नित नए करियर की सीख लेते हैं और आगे समाज को वहीं सीख संचार के विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराते हैं।

ये भी पढ़ें

image