15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक का दर्द नहीं सहन कर सके दंपती! नोएडा में एक साथ जहर खाकर दे दी जान

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दंपती का शव मिला है। उनके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फोन नहीं उठाने पर परिवार के लोगों ने परिचित को उनके घर भेजा तो मामले की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का कुछ दिन पहले ही तलाक हुआ था।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Sep 26, 2023

Divorced couple commits suicide by consuming poisonous in noida

नोएडा में तलाकशुदा दंपती ने एक साथ जहर खाकर जान दी है।

UP News: नोएडा में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। परिजन लगातार युवक को फोन कर रहे थे, जब युवक ने फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने युवक के रुम पर जाकर देखा तो दंपति का शव पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उसमें लिखा है कि मैं परेशान हूं, किसी को खुश नहीं कर पाया। सुसाइड नोट में कुछ नामों का जिक्र भी है, जिनके बारे में लिखा है कि उनका खयाल रखा जाए।

कमरे से सुसाइड नोट बरामद

मामला नोएडा के सेक्टर 122 का है। सोमवार को मुरादनगर में एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि तरुण नाम का शख्स अपने परिजनों के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहा है। उसने पुलिस को तरुण का पता भी बताया। जब पुलिस बताए हुए पते पर पहुंची तो बंद कमरे में तरुण और उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता की लाश मिली। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि वह दोनों ही परेशान थे और किसी को भी खुश नहीं रख पाए।

मेरठ का रहने वाला था युवक

फोरेंसिक टीम ने मौके से जहरीले पदार्थ की शीशीयां भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, प्रारंभिक रूप से यह दोनों के सुसाइड करने का मामला दिखाई दे रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तरुण मेरठ का रहने वाला था।

पति इंजीनियर और पत्नी नर्स

कुछ वक्त पहले ही तरुण और सरिता का तलाक हुआ था। तरुण पेशे से इंजीनियर था और सरिता नर्स थी। पुलिस फिलहाल परिजनों से पूछताछ करके दोनों की खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश में जुटी है। वहीं सुसाइड नोट को भी खंगाला जा रहा है।