
नोएडा। कोरोना काल के बीच गौतमबुद्ध नगर में अस्पतालों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अस्पतालों की शिकायत जिला प्रशासन से कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 5 स्पेशल टीमों का गठन किया है। हर टीम में 7-8 लोग होंगे और इनके लिए एक-एक कमांडर बनाया गया है। सभी के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। यदि जनपद में किसी को अस्पताल में भर्ती से लेकर किसी भी तरह की समस्या होती है तो वह संबंधित अधिकारी को अवगत करा सकते हैं। जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों अस्पतालों की लापरवाही के चलते दो महिलाओं और एक मासूम की जान जा चुकी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके चलते जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा अस्पतालों पर सख्त एक्शन के लिए टीमों का गठन किया गा है। इस बाबत जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में अगर इलाज से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो लोग अपने क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान तुरंत कराया जाएगा।
इन नंबरों पर अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क
-उमा शंकर-नगर मैजिस्ट्रेट नोएडा (नोएडा के लिए)- 8650912970
-राजीव राय-एसडीएम दादरी (दादरी तहसील में आने वाले एरिया के लिए)- 9980295105
-प्रसून द्विवेदी-एसडीएम सदर- 9971379223
-गुंजा सिंह-एसडीएम जेवर- ( जेवर क्षेत्र के लिए)-8171452016
-संजय मिश्रा-नगर मैजिस्ट्रेट, ग्रेटर नोएडा -9911950376
Updated on:
17 Jun 2020 11:56 am
Published on:
17 Jun 2020 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
