21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर लगेगी गैंगस्टर एक्ट

कई साल से बायर्स अपने घर की आस लेकर चक्कर काट रहे हैं।

2 min read
Google source verification
home

नोएडा। कई साल से घर की आस लिए लाखों बायर्स आज भी इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन बिल्डर हैं कि अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए हैं और बायर्स के हजारों करोड़ रुपये लेने के बाद भी घर देने का काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि अब जो बिल्डर ऐसा करेगा उसकी खैर नहीं।

यह भी पढ़ें : अगर दुकानदार ने आपसे की ठगी तो फोन से ही यहां करें शिकायत, ले सकते हैं लाखों का हर्जाना

दरअसल, डीएम ने एसएसपी को एक पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जिन बिल्डरों ने बायर्स के साथ धोखाधड़ी की है और जिन बिल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले पंजीकृति हैं। इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर जैसी धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया जाए। साथ ही जल्द से जल्द चार्जसीट दाखिल कर दोषी बिल्डर्स को सालाखों के पीछे भेजा जाए।

यह भी पढ़ें : बिना टिकट कर रहे हैं सफर तो घबराए नहीं, बस करें ये काम तो टीटीई भी नहीं करेगा जुर्माना

बता दें कि हर वीकैंड बायर्स अपने घरों की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हैं। कई बार भारी संख्या में लोग सड़कों पर भी उतरकर व धरना प्रदर्शन कर अपने घरों को दिलाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तह ही रही। जिला प्रशासन ने अब सारे मामले को संज्ञान लेते हुए ऐसे बिल्डरों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को गैंगस्टर जैसी धाराओं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिन्होंने सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हुए निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की हैं। प्रशासन की मंशा निवेशकों को उनका हक दिलाने की हैं और इसके लिए जो भी न्यायोचित होगा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : इस जगह कराएंगे आधार लिंक तो मिलेंगे 10 हजार रुपये

गौतमबुद्ध नगर के डीएम बी.एन सिंह ने बताया कि जिन बिल्डरों द्वारा एक फ्लैट को कई जगह बेचा गया या जिन बिल्डरों ने भूखंड पर प्राधिकरण द्वारा पास कराए नक्शों को प्रतिकूल भवनों का निर्माण किया है या प्रस्तवित फ्लैटों से अधिक फ्लैट बनाकर बायर्स को अबैध तरीके से बेचे हैं। ऐसे बिल्डरों पर गैंगस्टर की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करने, जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और दोषी बिल्डरों पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को पत्र जारी किया कहा गया। जिसमें कहा गया है कि अधिक से अधिक इस तरह के निपटारे थाना स्तर पर ही किए जाएं।

यह भी देखें : घरवालों ने डांटा तो थाने चली गई युवती और पुलिस ने करा दी शादी

इसी अधिनियम की धारा 14ए के तहत बिल्डर्स की संपत्तियों को कानूनी रूप से संबद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में बिल्डरों द्वारा लोगों को धोखा देने की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए गैंगस्टर एक्ट लागू करना जरूरी था। शासन की मंशा है कि लोगों को ऐसे बिल्डरों की धोखाधड़ी से बचाया जा सके।