
गाड़ी में महिला आईएएस अफसर के सामने ड्राइवर कर रहा था गंदी हरकत, सीनियर्स ने भी किए अश्लील इशारे
गाजियाबाद। हरियाणा की एक महिला आईएएस अधिकारी ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। महिला अफसर ने कहा कि हरियाणा के पशुपालन विभाग के अतिरिक्त सचिव सुनील के गुलाटी ने उनका यौन शोषण किया। उन्होंने कहा कि गुलाटी के अलावा अंबाला और चंडीगढ़ में तैनाती के दौरान जहां-जहां वो तैनात रहीं , वहां-वहां वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। कई बार सार्वजनिक जगहों पर भी अश्लील इशारे किए।
महिला आईएएस ने कहा कि उन्हें ईमानदारी की सजा मिल रही है। उन्हें अधिकारियों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। सिर्फ अधिकारियों ने ही नहीं, बल्कि गाड़ी के ड्राइवरों ने भी उनके साथ अश्लील हरकतें की। उन्होंने कहा कि जब वे गाड़ी में जाती थीं तो ड्राइवर गंदी हरकतें करता था। आईएएस ने कहा कि वो ईमानदार हैं, इसलिए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही बात नहीं मानने पर उनका यौन उत्पीड़न भी किया गया।
वहीं महिला अफसर के आरोप के बाद सुनील के गुलाटी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि वे महिला अधिकारी को सिर्फ काम सिखाने की कोशिश कर रहे थे। गुलाटी ने कहा कि फाइलों का काम नहीं आने पर मैं सिर्फ उन्हें समझाता था। मैंने कभी उन्हें अकेले नहीं बुलाया, जब भी वो मेरे साथ होती थीं तो अन्य कोई अधिकारी भी वहां होता था। मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि महिला आईएएस अधिकारी किस वजह से मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगा रही हैं।
वहीं गुलाटी ने भी महिला आईएएस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी हिस्ट्री ठीक नहीं है और जब भी ये मेरे ऑफिस में आती थीं तो कोई न कोई वहां जरूर होता था। गुलाटी ने कहा कि जब वो मेरे पास आई तो चंडीगढ़ सचिवालय में नियुक्त होकर आई थीं। नया कोई अधिकारी आता है तो उसे शुरू में काम नहीं आता, मैंने उन्हें काम सिखाने की कोशिश की।
महिला आईएएस ने बताया जान का खतरा
महिला अफसर का कहना है कि सुनील गुलाटी का व्यवहार मेरे प्रति अश्लील और अनैतिक रहा है। उन्होंने मुझे डराया धमकाया और यौन उत्पीड़न किया। इस तरह की घटनाएं मेरे साथ पहले भी होती रही हैं। मैं जब अंबाला में नियुक्त थी तब भी मेरे साथ यौन शोषण करने की कोशिश की गई और इस तरह की हरकतें की गईं, जो यौन शोषण के अंतर्गत आती हैं। मैंने अपने उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अपने साथ हुई उत्पीड़न की घटनाओं की सूचना देती रही हूं कि मेरे साथ क्या-क्या दुर्वव्यहार हो रहा है। मुझे मेरी शिकायतों का कभी कोई जवाब नहीं मिला।
महिला आईएएस ने कहा कि मेरे वरिष्ठ अधिकारी सुनील गुलाटी मुझे रोज डरा धमका रहे हैं, जिससे मेरी जान को खतरा है। 10 जून को मुझे उन्होंने रोहतक में एक मीटिंग के बहाने सिर्फ विचार साझा करने के लिए बुलाया है, जिसमें वो शाम 2.30 बजे से 5 बजे तक अपने व्यक्तिगत विचार साझा करने वाले थे और रोहतक से शाम 5 बजे के बाद मुझे चंडीगढ़ तक अकेले आने के आदेश दिए थे, जबकि मेरे साथ कोई पुलिस सुरक्षा नहीं है। इसलिए मैंने अपनी जान को खतरे की वजह से बात मीडिया के सामने रखी है।
Updated on:
11 Jun 2018 02:45 pm
Published on:
11 Jun 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
