
नोएडा. नोएडा के सेक्टर-108 में कैब मालिक की हत्या के मामले में सूरजपुर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कैब मालिक की हत्या ड्राइवर ने पत्नी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए की थी। दरअसल, कैब मालिक लोकेंद्र सिंह ड्राइवर अजय शर्मा की पत्नी से छेड़छाड़ करता था। इसका पता चलते ही अजय ने लोकेंद्र की हत्या की साजिश रचते हुए सूरजपुर में रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने नोएडा के सेक्टर-108 में कार को खड़ी कर ऑटो से फरार हो गया।
हत्या का खुलासा करते हुए सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर निवासी कैब मालिक लोकेंद्र सिंह ड्राइवर अजय शर्मा की पत्नी से कई बार छेड़छाड़ कर चुका था। 15 अप्रैल को जब अजय शर्मा रात 10 बजे कैब लेकर घर पहुंचा तो कुछ देर बाद ही लोकेंद्र ने कार की चाभी मांगी। इस पर अजय ने अपनी पत्नी को चाभी देने के लिए भेज दिया। इस दौरान लोकेंद्र ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह वह उससे छूटकर उसके पास पहुंची। पत्नी को परेशान देख उसने कारण पूछा तो उसने आपबीती बता दी। इससे गुस्साए अजय ने लोकेंद्र की हत्या की साजिश रच डाली।
आरोपी अजय ने साजिश के तहत 17 अप्रैल को लोकेंद्र को बात करने के लिए बुलाया और सूरजपुर स्थित क्रॉउन प्लाजा के पास दोनों ने कार में शराब पी। जब लोकेंद्र नशे में धुत हो गया, तब उसने रॉड से सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए नोएडा आ गया और सेक्टर-108 में कार को खड़ा कर ऑटो से फरार हो गया। जब उसकी पत्नी को लोकेंद्र की हत्या का पता चला तो अजय ने उसे गुड़गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए 21 अप्रैल को हरिद्वार चला गया और वहां काम की तलाश करने लगा। वहां काम न मिलने पर वह वापस लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूलते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
Published on:
01 May 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
