
नोएडा. पहले स्कॉर्पियो गाड़ी की बोनट पर केक काटकर जश्न मनाया, फिर नशे में धुत होकर नोएडा के सेक्टर-51 में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान तीन दबंगों ने एक सुरक्षाकर्मी, एक साइकिल सवार युवक से जमकर मारपीट की। जबकि सेक्टर में रहने वाले एक वकील की बीएमडब्ल्यू कार को रोककर उसके बोनट पर मुक्के भी बरसाए। ये युवक एक घंटे तक सड़क उत्पात मचाते रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी अपनी स्कॉर्पियो कार छोड़कर भाग गए, लेकिन इनकी करतूत सेक्टर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित और आरडब्ल्यूए की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस प्रकार शराब के नशे में धुत युवक उत्पात मचा रहे हैं और सुरक्षाकर्मी को गार्ड रूम में ही घुस कर पीट रहे हैं। इन युवकों के दबंगई का शिकार हुए सुरक्षाकर्मी विकास कुमार बताते हैं कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक आए। सभी ने शराब पी रखी थी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वह बचने के लिए गार्ड रूम की तरफ भागा तो इन दबंगों ने उसे गार्ड रूम में घुसकर भी पीटा। फिर सड़क पर जा रहे एक साइकिल और ऑटो चालक से भी मारपीट की।
इस मामले में सेक्टर-51 आरडब्ल्यू के महासचिव संजीव कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि आरोपियों ने सेक्टर में रहने वाले एक वकील की बीएमडब्ल्यू कार को रोककर उसके बोनट पर मुक्के बरसाए। उस समय वकील अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे। संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी रात को 12 बजे फिर गेट नंबर 9 पर पहुंचे। जहां सुरक्षाकर्मी से कहा कि मोबाइल फोन खो गया है। उसी समय मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के आते ही आरोपी अपनी कार को लॉक कर फरार हो गए।
थाना प्रभारी सेक्टर-49 विनोद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह गांव में जाकर छुप गए। पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी का निरीक्षण करने पर पाया गया कि गाड़ी के बोनट पर सब जगह केक लगा हुआ था। इससे पता चलता है कि दबंगों ने स्कार्पियो कार के बोनट पर काटा था और सेलिब्रेट किया था। इसके बाद ही नशे की हालत में सड़कों पर उत्पात मचाया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है प्रारंभिक जांच से पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ली निवासी कपिल की है।
Published on:
02 Jan 2022 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
