
टीवी देखने वालों के लिए बुरी खबर, इस तारीख से बंद हो सकती है केबल और DTH सर्विस
नोएडा। आज के समय में हर कोई टीवी देखने का शौकीन हो गया है। यही कारण है कि मार्केट में अलग-अलग कंपनियों द्वारा केबल और dth सर्विस दी जा रही है। वहीं पिछले कुछ समय से इन कंपनियों द्वारा लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स भी लेकर आ गई हैं। लेकिन इसके चलते उपभोक्ताओं की जेब भी ज्यादा ढ़ीली होने लगी है।
इसके लिए अब सरकार द्वारा टीवी केबल और डीटीएच के नियमों में बदलाव किया गया है और अब उपभोक्ताओं को अपनी मर्जी से चैनल चुनकर उसके ही पैसे देने होंगे। वहीं इसके साथ ही हो सकता है कि कई उपभोक्ताओं की डीटीएच और केबल सर्विस बंद हो जाए।
जी हां, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ट्राई द्वारा नियमों में किए गए बदलाव के बाद अब अगर आपने KYC नहीं कराई है तो टीवी का सेट-टॉप बॉक्स की सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में उपभोक्ताओं को केबल ऑपरेटर्स ने मैसेज भी भेजने शुरू कर दिए हैं।
नए नियम के मुताबिक टीवी देखने वालों को अपना केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिन लोगों ने ऐसा नहीं कराया है वह 31 जनवरी 2019 से पहले ही आधार, वोटर आईडी आदि अपने ऑपरेटर के पास जमा करा कर केवाईसी करा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ...तो क्या ये कांग्रेसी मंत्री अब नहीं रहे मुसलमान
सेक्टर-135 स्थित केबल ऑपरेटर राजेंद्र चौहान का कहना है कि जिन लोगों ने केवाईसी नहीं कराई है उनके कनेक्शन खुद ही 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएंगे। इससे पहले ही लोगों को अपने केवाईसी करानी होगी ताकि सर्विस में किसी तरह की समस्या न आए।
Published on:
04 Jan 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
