29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी बांधकर लाैट रहे परिवार की कार ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रक से टकराई, मां-बेटी की माैत, तीन घायल

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर कार और ट्रक की जाेरदार टक्कर हाे गई। दुर्घटना में कार बीच से टूट गई और कार में सवार मां-बेटी की माैत हाे गई।

2 min read
Google source verification
accident.jpeg

accident

नाेएडा ( noida accident news ) ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में राखी बांधकर लौट रही मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा और भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: सावन के आखिरी सोमवार को घरों में मिट्टी के शिव बनाकर की पूजा

ग्रेटर नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के बोडाकी गांव के रहने वाले अजीत भाटी की पत्नी 36 वर्षीय शशि कार से गाजियाबाद के मोरटा स्थित अपने मायके में भाइयों को राखी बांधने गईं थी। उनके साथ 14 साल की बेटी भूमि, 16 वर्षीय बेटा हिमांशु और 22 वर्षीय भांजा मोहित भी गए थे। पुलिस के मुताबिक राखी बांधकर परिवार के सभी लोग बोडाकी लौट रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर बील अकबरपुर के पास टाटा टियागो कार एक ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: नाेएडा में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 105 नए मामले, अब तक 43 की माैत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला और एक निजी अस्पताल ले गई। डाक्टरों ने शशि और उनकी बेटी भूमि को मृत घोषित कर दिया जबकि हिमांशु और सम्रत की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर मां के साथ मामा के घर आए युवक की दर्दनाक माैत, परिवार में मचा काेहराम

घटना के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रक्षाबंधन त्याैहार के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए निकले थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया। इसमें उसे भारी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 10 दिन पहले ही बोडाकी गांव के ही तीन लड़कों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इन हादसों से गांव में मातम पसरा हुआ है।