24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Egg Rate Today (20th December 2021), Egg Price Today in Uttar Pradesh: कई शहरों में तेजी से बढ़ रहे हैं अंडों के दाम, जानिए क्यों

Egg Rate Today (20th December 2021): बढ़ती ठंड के साथ ही अंडों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अंडों की अधिक मांग के कारण थोक मूल्य में 573 रुपये, खुदरा बाजार में 639 रुपये तो वहीं सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिक रहा है। अंडे की मांग वर्तमान में नवंबर की तुलना में अधिक है। अंडे के उत्पादन में तेज से वृद्धि के कारण नवंबर में दरों में गिरावट आई थी, लेकिन दिसंबर में एक बार फिर दरों में वृद्धि दिखाई दे रही है।

2 min read
Google source verification
egg_rate_today_in_uttar_pradesh.jpg

Egg Rate Today (20th December 2021): पिछले महीने नवंबर में दिसंबर के मुकाबले ठंड कम थी, लेकिन अब जैसे ही ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा हैं उसी के साथ अंडों की मांग भी बढ़ने लगी हैं। जिसकी वजह से थोक बाजार में अंडों का मूल्य 573 रुपये हो गया है। वहीं, अगर खुदरा बाजार की बात करें तो अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिक रहे हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में अंडों की कीमतों में 110 रुपये की कमी देखी गई है। दिसंबर में बढ़ते ठंड के कारण थोक बाजार में 100 अंडे के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं खुदरा बाजार में 150 रुपये बढ़े हैं।

Egg Price Egg Price Today (20th December 2021): अगर बात करें पिछले महीने नवंबर की तो अंडों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बिक्री में प्रति दिन के हिसाब से 35 लाख अंडों की कमी देखने को मिली। हालांकि दिसंबर की शुरुआत के बाद से रोजाना की मांग में 40 लाख अंडे का इजाफा हुआ हैं। एग्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 78 लाख अंडे बेचे जा रहे हैं। अब मांग स्थिर होने लगी हैं। इसलिए अनुमान है कि दिसंबर के अंत तक दरें यही रहेंगी।

Egg Rate Today Noida

कोरोना काल के दौरान खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग में भारी वृद्धि हुई थी। रोजाना 80 से 90 लाख अंडे बिकते थे। अगर बात करें उत्तर प्रदेश के नोएडा की तो आज सोमवार 20 दिसंबर को यहां पर अंडों का थोक भाव 573 रुपये हो गया है। वहीं, खुदरा बाजार में अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं रविवार 19 दिसंबर को भी थोक बाजार में 573 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिकें।

Egg Rate Today Varanasi

कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कारण अंडे की मांग बढ़ी थी। अगर यूपी के वाराणसी शहर की बात करें तो अंड़ें की आज सोमवार 20 दिसंबर को थोक बाजार में 557 रुपए में बिक रहे हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 557 रुपए बिक रहा है तो वहीं सुपर मार्केट में 557 रुपए अंडा बिक रहा है।