
Egg Rate Today (21st December 2021): दिसंबर के महीने में सर्दी बढ़ने के साथ ही अंडे की डिमांड भी बढ़ गई है। डिमांड बढ़ने के साथ ही अंड़ों के दाम भी बढ़ गए हैं। दो सप्ताह के अंदर 10 रुपये तक रेट बढ़ गए हैं। बढ़ते ठंड के कारण 17 दिसंबर तक थोक बाजार में 100 अंडों के दाम 564 रूपए थे, लेकिन 18 दिसंबर से 10 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ अब 574 रुपए में 100 अंडे बिक रहे हैं। वहीं खुदरा बाजार में 100 अंडों की कीमत 651 रुपये है। नानवेज खाने वाले आजकल रोज अंडा खा रहे हैं। सुबह नाश्ते की शुरुआत ही अंडे से होती है। कोई चाय के साथ उबला हुआ अंडा लेता है तो कोई आमलेट। आजकल घरों में अंडा करी भी खूब बन रही है। डिमांड बढ़ने की वजह से दाम में भी इजाफा हुआ है।
Egg Price Egg Price Today (21st December 2021): दिसंबर शुरू होते ही सर्दी बढ़ गई थी, लेकिन पिछले दो दिन से तो सर्दी सितम ढा रही है। रविवार सुबह तापमान पांच डिग्री रह गया। इससे लोग कंपकपा उठे। सर्दी बढ़ने का असर लोगों के खानपान पर भी पड़ने लगा है। तमाम लोग सर्दी से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अंडे के कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि वह अकेले ही रोज 50 हजार अंडे बेच रहे हैं, जबकि दो सप्ताह पहले 45 हजार बेच रहे थे। डिमांड बढ़ने के साथ ही अंडे के दाम भी बढ़े हैं, पहले वह अंडे की कैरट (30 अंडे) 150 रुपये में बेच रहे थे, जबकि रविवार को 160 रुपये कैरट के हिसाब से बिक्री हुई। फुटकर में दुकानदार 170 रुपये कैरट बेच रहे हैं, जबकि पहले 160 रुपये में बेच रहे थे।
Egg Rate Today Noida
अंडे खाने के शौकीनों की जेब पर तगड़ी मार पड़ रही है। सर्दी शुरू होने के साथ साथ अंडे की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। अगर बात करें उत्तर प्रदेश के नोएडा की तो आज मंगलवार 21 दिसंबर को यहां पर अंडों का थोक भाव 573 रुपये हो गया है। वहीं, खुदरा बाजार में अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं सोमवार 20 दिसंबर को भी थोक बाजार में 573 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिकें।
Egg Rate Today Lucknow
बीते साल जहां कोरोना के चलते मांग कम हो गया है। लेकिन इस बार की सर्दी के सीजन में अंडे की मांग और कीमत दोनों बढ़ने लगी हैं। अगर यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो अंडे की आज मंगलवार 21 दिसंबर को थोक बाजार में 567 रुपए में बिक रहे हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 567 रुपए बिक रहा है तो वहीं सुपर मार्केट में 567 रुपए अंडा बिक रहा है। वहीं सोमवार 20 दिसंबर को भी थोक बाजार में 567 रुपए में बिके। इसके अलावा खुदरा बाजार में 567 रुपए बिका, तो वहीं सुपर मार्केट में 567 रुपए अंडा बिका।
Published on:
21 Dec 2021 09:10 am
