
Egg Rate Today (24th December 2021): सर्दी की शुरुआत के साथ ही अब अंडे पर महंगाई की मार पड़ी है। 4-5 रुपए में बिकने वाला अंडा अब 8 से 9 रुपए में बिक रहा है। जानकार बता रहे हैं कि अंडों की डिमांड में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से कीमतें भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में डिमांड अगर पूरी नहीं हुई तो अंडों के कीमतों में और भी इजाफा होना तय है। थोक बाजार में अंडों का मूल्य 574 रुपये हो गया है। वहीं, अगर खुदरा बाजार की बात करें तो अंड़ें 651 रुपये और सुपर मार्केट में 693 रुपए में बिक रहे हैं। दिसंबर में बढ़ते ठंड के कारण थोक बाजार में 100 अंडे के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं खुदरा बाजार में 150 रुपये बढ़े हैं।
Egg Price Today (24th December 2021): ठंड के मौसम में अंडे की डिमांड बढ़ गई है। पिछले दो सप्ताह में अंडों की कीमत 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं। नानवेज खाने वाले आजकल रोज अंडा खा रहे हैं। ठंड कीवजह से बहुत से लोगों की सुबह के नाश्ते की शुरुआत ही अंडे से होती है। कोई चाय के साथ उबला हुआ अंडा लेता है तो कोई आमलेट। आजकल घरों में अंडा करी के साथ ही अंडे से तैयार होने वाले कई तरह के पकवान भी खूब बन रही है। डिमांड बढ़ने की वजह से दाम में भी इजाफा हुआ है। अंडे के कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि वह अकेले ही रोज 50 हजार अंडे बेच रहे हैं, जबकि दो सप्ताह पहले 45 हजार बेच रहे थे।
Egg Rate Today Noida
सर्दी में अंडे की खपत में जबर्दस्त उबाल आया है। इस समय खुदरा बाजार में कच्चा अंडा आठ रुपये और उबला अंडा नौ से दस रुपये प्रति पीस तो एक अंडे का आमलेट भी 20 से 25 रुपये में बिक रहा है। अगर बात करें उत्तर प्रदेश के नोएडा की तो आज शुक्रवार 24 दिसंबर को अंडों का थोक भाव 573 रुपये हो गया है। तो वहीं, खुदरा बाजार में अंडें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं गुरुवार 23 दिसंबर को भी थोक बाजार में 573 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिकें।
Egg Rate Today Lucknow
अंडे खाने के शौकीनों की जेब पर तगड़ी मार पड़ रही है। सर्दी शुरू होने के साथ साथ अंडे की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। अगर यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो अंडे की शुक्रवार 24 दिसंबर को थोक बाजार में 567 रुपए में बिक रहे हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 567 रुपए बिक रहा है तो वहीं सुपर मार्केट में 567 रुपए अंडा बिक रहा है। तो वहीं गुरुवार 23 दिसंबर को भी थोक बाजार में 567 रुपए में बिके। इसके अलावा खुदरा बाजार में 567 रुपए बिका, तो वहीं सुपर मार्केट में 567 रुपए अंडा बिका।
Published on:
24 Dec 2021 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
