
नोएडा। कोतवाली 58 क्षेत्र में डी पार्क के पास चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फ़ायरिंग भागने प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फ़ायरिंग में दो घायल हो गया, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, 16 लूट के मोबाइल, सोने चाँदी के आभूषण और एक संदिग्ध बाइक बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली 58 की पुलिस डी पार्क के पास चैकिंग कर रही थी । चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिये पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होने पुलिस पर फ़ायरिंग करना शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फ़ायरिंग में दो घायल हो गया, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश इंटर स्टेट गैंग के सदस्य सोनू उर्फ करोरी और यूसुफ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपियों का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। एडीसीपी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर आसपास के थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचे, 16 लूट के मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण और एक संदिग्ध बाइक बरामद हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।
Updated on:
09 Aug 2020 12:44 pm
Published on:
09 Aug 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
