
coronavirus Updates : नए वर्ष कि शुरुआत के साथ ही लगातार नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में आ रहे उछाल ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया हैं। जिसके कारण लंबे समय से सक्रिय मरीजों के मामले में गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में नंबर-1 पायदान पर बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 719 नए मामले सामने आए हैं। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 35 दर्ज की गई है। एक सप्ताह में मरीजों की संख्या 2300 पार हो चुकी है। जबकि सक्रिय मरीज बढ़कर 2404 हो गए हैं। जांच में हर छठा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। वहीं, गाजियाबाद में भी कोरोना का कहर जारी है। वहां जनवरी में अब तक 2312 केस मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे जिले में 719 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में सक्रिय केस बढ़कर 2404 हो गए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,985 हो गई है। बीते 24 घंटे में 35 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। इससे जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,113 हो गई है। विभाग के मुताबिक, जिले में संक्रमण से अब तक 468 मौत हुई हैं। अब तक 17,80,023 लोगों की कोरोना की जांच हुई है। 2404 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। आरटी-पीसीआर जांच में 635 लोग तो एंटीजन जांच में 84 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जबकि जेपी अस्पताल में 11 और कैलाश अस्पताल में 5 मरीज भर्ती हैं।
हर छठा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण दर 3.70 फीसदी दर्ज की गई। तेजी से फैल रहे संक्रमण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक ही दिन में 4943 लोगों की कोरोना जांच में 719 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मतलब, जांच में हर छठे या सातवें मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। औसतन हर दो मिनट में कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आ रहा है। जबकि पिछले वर्ष नवंबर में औसतन 600 व्यक्ति की जांच में एक संक्रमित मिलता था।
गाजियाबाद में तेेजी से फैल रहा कोरोना
वहीं, गाजियाबाद में भी कोरोना की तीसरी लहर ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 683 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2400 के करीब पहुंच गई है। जनवरी महीने में ही अब तक 2312 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।
Published on:
08 Jan 2022 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
