27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एल्विश-फजलपुरिया के कनेक्शन के सबूत लाल डायरी में मिले, बिल के साथ पार्टी की लोकेशन भी है दर्ज

Elvish Yadav: सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई है। इसमें संपेरों के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Nov 15, 2023

Evidence of Elvish yadav-Fazalpuria connection found in Lal Diary

सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में एलविश यादव के साथ अब फजलपुरिया का भी नाम भी पूरी तरह जुड़ गया है। आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई है, जिसमें संपेरों के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज है।

साथ ही एलविश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा उस डायरी में दर्ज है। डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र है। एल्विश और फजलपुरिया के बिचौलिये का भी पूरा ब्योरा है। डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र है, जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा है। यहां तक मोबाइल नंबर तक मेंशन है। अब इन नंबरों की सीडीआर भी पुलिस खंगालेगी।

एक्‍शन की रणनीति बनाई

दरअसल, डायरी और उससे मिले इनपुट के बाद ही नोएडा पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई। यहां पर डायरी से जुड़े दस्तावेजों और प्वाइंट्स को रखा गया। इस केस में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी वरिष्‍ठ अधिकारियों को दी गई। बैठक में डायरी से जुड़े सभी दस्तावेजों को अधिकारियों के सामने रखा गया और आगे की रणनीति यहीं तय हो गई।

डायरी में बहुत से नाम दर्ज

माना जा रहा था कि एल्विश का राहुल से कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन डायरी में एल्विश के लिए कहां-कहां पार्टी आयोजित की गई, इसे लिखा गया है। डायरी में बहुत से नाम हैं। ये नाम पार्टी आयोजक और बिचौलियों के हैं। इसी डायरी में एल्विश के बिचौलिये का नाम और फोन नंबर भी है। अब इन नंबरों के आधार पर पुलिस जांच करेगी। उन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी जिनके नाम डायरी में हैं। पुलिस ने राहुल के कॉल के रिकॉर्ड भी इन नंबरों से मैच कराए, जिससे यह साफ हो गया कि राहुल को ही इन लोगों ने पार्टी में सांप और वेनम के लिए फोन किए।