23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# metoo: अमर सिंह के आरोपों पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान,आजम खान के लिए की यह मांग

आजम खान को सुरक्षा देने की मांग

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 19, 2018

news

# metoo अमर सिंह के आरोपों पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान,आजम खान के लिए की यह मांग

नोएडा।अमर सिंह ने एफआर्इआर यात्रा निकालने के दौरान आजम खान पर मीटू को लेकर एक कटाक्ष किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अगर अभिनेत्री जयाप्रदा भी मी टू के तहत आरोप लगा दें तो आजम खान जेल चले जाएंगे। उनके इस कटाक्ष पर पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करने के साथ ही भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला।अखिलेश यादव के इस पलट जवाब से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गर्इ हैं।

यह भी पढ़ें-अचानक थाने पहुंची युवती ने पुलिसकर्मियों से की एेसी डिमांड, पूरी न करने पर दी जान देने की धमकी

अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहीं ये बात

अमर सिंह बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि मी टू की आड़ में एक अभिनेत्री की ओर से धमकी भरी बात करना पूर्णतया आपत्तिजनक और अनर्गल है। यह सौभा नहीं देता।इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि आजम खां जैसा व्यक्ति के विषय में कोर्इ गलत नहीं सोच सकता।भले आज उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही हो। आज खां ने कभी खराब राजनीति नहीं की है।इसी दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना सांधते हुए कहा कि एेसी राजनीति भाजपा को ही शोभा देती है।

यह भी पढ़ें-100 नंबर पर काॅल करते ही नहीं आ सकेंगी पुलिस पीसीआर ये है बड़ी वजह!

भाजपा नेताआें पर अखिलेश यादव ने लगाये ये आरोप

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भाजपा नेताआें पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ नेताअों की छवि बिगाड़ रहे है।उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्मनिरपेक्ष छवि, कुंभ जैसे महापर्व का कुशल संचालन तथा जौहर विश्वविद्यालय जैसी संस्था की स्थापना से चिढ़े हुए भाजपा नेता आजम खां को बदनाम करने और राजनीतिक उत्पीड़न करने की साजिश रच रहे हैं।इतना ही नहीं आगे अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में आजम खान ने कुंभ मेले का आयोजना पूरी जिम्मेदारी के साथ सफल्तापूर्ण संपन्न कराया था। यहीं वजह थी कि उनकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों तक में हुर्इ थी।

सुरक्षा देने के साथ ही फर्जी मुकदमें वापस लेने की यह मांग

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसके आगे अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के नेता आजम खां की जिंदगी को खतरा देखते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। इसके साथ ही बदले की भावना से उनके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर रद्द की जाए, सपा नेताओं के विरुद्ध राजनीति से प्रेरित सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। यह सभी मांग करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिशों को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।