
इस महिला ने पति के साथ मिलकर PayTm के मालिक से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, साथी ने किया बड़ा खुलासा
नोएडा। मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा के मोबाइल और कंप्यूटर से कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी कर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन व कंपनी कर्मचारी देवेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को डिस्टिक कोर्ट में पेश किया। वहीं कोर्ट में पेश होने से पहले देवेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि मोबाइल और कंप्यूटर से कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी उसने सोनिया के कहने पर किया था। इस मामले जब मीडिया ने सोनिया से सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : कंपनी मालिक से मांगी देश की सबसे बड़ी रंगदारी
आरोपी कर्मचारी देवेंद्र ने बताया कि सोनिया ने कहा था कि यह जो डाटा है रख लो, बाद में बताते हैं क्या करना है। लेकिन डाटा चुराने के बाद मैंने डाटा कोलकाता में अपने एक दोस्त रोहित को दे दिया था और कहा था थोड़ा पैसा कमा लो। मुझे यह नहीं मालूम कि इस मामले में 20 करोड़ पर किसने मांगे थे।
वहीं सोनिया धवन के वकील ने नोएडा पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया धवन से भी पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। वकील प्रशांत त्रिपाठी का कहना है कि सोनिया धवन से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद उन्होंने 15 दिन पहले थाना सेक्टर-39 में शिकायत दी थी। लेकिन उनकी इस शिकायत पर नोएडा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
सोनिया के वकील के मुताबिक उन्हें रंगदारी के लिए फोन करने वाले ने यह धमकी दी थी कि अगर उन्होंने रुपये नहीं दिए तो सोनिया, उनके पति रूपक जैन और बेटे को जान से मार दिया जाएगा। अगर पुलिस पूरे मामले में सही से जांच करती और समय से कार्रवाई करती तो आज शायद सोनिया को जेल नहीं जाना पड़ता।
गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने सोमवार को पेटीएम का गोपनीय डाटा चोरी कर मालिक से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन और एक अन्य कर्मचारी देवेंद्र को गिरफ्तार किया था। वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
बता दें कि सोनिया धवन विजय शेखर की निजी सचिव भी थी। आरोप है कि सोनिया ने ही कंपनी कर्मचारी देवेंद्र की मदद से कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी किया और उसे कोलकाता में मौजूद फरार एक अन्य आरोपी रोहित चोमल को भेजा। फिर कंपनी मालिक को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इस में सोनिया का पति रूपक जैन भी शामिल है। जिसकी शिकायत कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और विजय शेखर शर्मा के भाई अजय शेखर शर्मा थाना सेक्टर 20 में रिपार्ट दर्ज कराई है। वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी मालिक अभी तक आरोपियों को दो लाख रुपये भी दे चुके थे।
विजय शेखर के भाई अजय शेखर शर्मा का कहना है कि उनके भाई को फंसाने के लिये सोनिया धवन ने अपने पति व कर्मचारी देवेंद्र के साथ मिलकर साजिश रची थी। वह विजय शेखर की निजी सचिव थी और हमेशा उनके साथ ही रहती थी। इसलिए उन्हें कंपनी के सभी कार्य के बारे में उन्हें जानकारी होती थीं और उन्हें मोबाइल और कंप्यूटर का पासवर्ड तक पता था।
Published on:
23 Oct 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
