26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा के इस अस्‍पताल में फ्री में होगा आंखों का इलाज 

हाॅस्पिटल के लिए एनटीपीसी आैर नोएडा आर्इ केयर आया सामने 

less than 1 minute read
Google source verification

image

sharad asthana

Sep 12, 2016

eye

eye

नोएडा। जिले में एक एेसा अस्पताल खुलने जा रहा है, जो पूरी तरह से मुफ्त में इलाज देगा। इस हाॅस्पिटल के लिए एनटीपीसी आैर नोएडा आर्इ केय सामने आया है। इस हास्पिटल का निर्माण एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। ये हाॅस्पिटल आंखों का इलाज करेगा। आंखों के लिए नोएडा में यह पहला हाॅस्पिटल होगा।

यहां बनाया जाएगा हाॅस्पिटल

लुहारली गांव के नजदीक नंगला चमरू में आंखों का अस्पताल खोलने के लिए एनटीपीसी दादरी और आईकेयर नोएडा के बीच समझौता हुआ। इसके तहत एक साल में अस्पताल का निर्माण पूरा कर मरीजों का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। एनटीपीसी दादरी ने आसपास के गांवों के लोगों को निशुल्क आंखों के इलाज की सुविधा देने की पहल की है। उन्होंने अस्पताल के संचालन के लिए ईश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ समझौता किया।

एनटीपीसी देगा 94 लाख रुपए

हस्ताक्षर के दौरान एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक आरके श्रीवास्तव और ईश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर ट्रस्टी डाॅ. सुशील चौधरी मौजूद रहेे। अस्पताल के निर्माण एवं उपकरणों की खरीद के लिए 94.32 लाख का आर्थिक सहयोग एनटीपीसी देगी। ट्रस्ट की फाउंडर ट्रस्टी डाॅ. सुशील चौधरी ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अगले सप्ताह भूमि पूजन किया जाएगा।

वरदान साबित होगा हाॅस्पिटल

उन्होंने कहा कि वहां के लोगों में आंखों की काफी प्राॅब्लम देखने को मिल रही है, इसलिए ये हाॅस्पिटल वहां के लोगों के लिए हाॅस्पिटल बड़ा वरदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस हाॅस्पिटल में इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि इस हाॅस्पिटल का निर्माण एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। ताकी यहां पर जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके।

ये भी पढ़ें

image