
रोज रात में होती थी आॅनलाइन और करती थी फेसबुक पर अश्लील मैसेज
नोएडा. मामला बेहद चौंकाने वाला है। स्नातक की एक छात्रा के फेसबुक अकाउंट सेे चैट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रोजाना रात में छात्रा के फेसबुक अकाउंट से उसकी सहेलियों को अश्लील मैसेज भेजे जाते थेे। आए दिन फेसबुक पर मिलने वाले मैसेज को देखते हुए उसकी सहेलिया भी परेशान रहने लगी है। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जाानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-115 में रहने वाली छात्रा सेक्टर-39 स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। बताया गया है कि उसके फेसबुक अकाउंट से देर रात तक चैटिग की जाती थी। उसकी सहेलियों ने जब फेसबुक अकाउंट से चैटिंग की बात बताई ते वह भी हैरत में पड़ गई। उसकी सहेलियों ने अश्लील चैट के स्क्रीन शॉट उसे दिखाए तो छात्रा के होश उड़ गए। उसने अपनी फेसबुक आइडी खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुली।
पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उसका अकाउंट हैक कर किसी ने पासवर्ड बदल दिया है। उसके बाद में वह छात्रा की सहेलियों से अश्लील बातें कर रहा है। आशंका जताई कि फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाला आरोपी उसकी फोटो का मिसयूज कर सकता है। पीड़िता ने बताया कि वह स्नातक की पढ़ाई में व्यस्त थी। पढ़ाई की वजह से पिछले एक माह से फेसबुक अकाउंट नहीं खोला था। अब उसकी सहेली ने रात के समय अश्लील मैसेज भेजने की बात उसे बताई थी।
पीड़िता ने कोतवाली सेक्टर-49 में मामले की शिकायत दी है। पीड़िता की शिकायत को साइबर सेल के पास भेज दिया गया है। साइबर सेल प्रभारी जहीर खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाले की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Oct 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
