25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरवरी में जन्मे लोगों में होती हैं कुछ खास आदतें, जिंदगी में हासिल करते हैं अलग मुकाम

Highlights: -महीने के मुताबिक ही लोगों की कुंडली में नक्षत्र और गृह की चाल रहती है -इस क्रम में फरवरी में जन्मे लोगों में भी कुछ खास आदते होती हैं -जिनके चलते वह ज्यादातर मुकाम हासिल कर लेते हैं

2 min read
Google source verification
demo.jpg

नोएडा। मान्यता है कि हर महीने में जन्मे लोगों में अलग-अलग आदते होती हैं और उनकी किस्मत भी काफी हद तक उससे जुड़ी होती है। कारण, महीने के मुताबिक ही लोगों की कुंडली में नक्षत्र और गृह की चाल भी रहती है। इस क्रम में फरवरी में जन्मे लोगों में भी कुछ खास आदते होती हैं। जिनके चलते वह ज्यादातर मुकाम हासिल कर लेते हैं।

इस बाबत जानकारी देते हुए ज्योतिष राकेश मिश्रा बताते हैं कि फरवरी माह जन्मे जातकों पर शनि की राशि कुम्भ का प्रभाव सबसे अधिक होता है। कुम्भ राशि के स्वामी शनि देव होते हैं। यह राशि प्राकृतिक रूप से विचारशील व शांतचित्त वाली है। इस माह में जन्मे लोग आत्म-नियंत्रक होते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हैं। वह प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए अपने कार्य क्षेत्र में एक विशेष मुकाम हासिल करते हैं।

यह भी पढ़ें : 1 फरवरी से बदल गए ATM, WhatsApp और जीवन बीमा से जुड़े कई नियम, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

घर के बाहर बनाते हैं पहचान

यूं तो घर के लोग इन्हें इतनी मान्यता नहीं देते, लेकिन बाहर ये असीम प्रसिद्ध हासिल करते हैं। ये लोग समय-समय पर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिससे सभी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। आर्थिक मामलों में ये अधिक संपन्न नहीं होते, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से कुछ अधिक ही अर्जन करते हैं। इन्हें अपने लक्ष्य के प्रति सनकी भी कहा जा सकता है।

कर देते हैं सामाजिक कार्यों का त्याग

ऐसे जातक अपने कार्य के सामने निजी या सामाजिक कार्यों का भी त्याग कर लेते हैं। इनमें धैर्य का अभाव रहता है। अगर ये धैर्य से काम करें तो कई काम बिना किसी रुकावट के पूरे हो सकते हैं। इनकी विचारधारा मौलिक होती है और ये अपने दम पर अपना नाम रोशन करने का दम रखते हैं। दूसरे लोग क्या कहते हैं इनके बारे में, ये इसकी परवाह नहीं करते।

यह भी पढ़ें : बड़ा बदलाव: आज से 75 लाख स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp

होती सकती हैं ये बीमारी

ज्योतिष मिश्रा की मानें तो फरवरी में जन्में जातक की कुंडली में गुरु या शनि विपरीत होने पर कई बीमारी हो सकती हैं। इनमें लीवर, आंत व पैरों में तकलीफ से जुड़ी समस्या शामिल हैं। इन जातकों को इस स्थिति में देवगुरु व शनि की आराधना करनी चाहिए।