2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख का सामान जब्त

नोएडा के सेक्टर-63 में नकली फूड सप्लीमेंट बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जी ब्लॉक स्थित जी-86 में चल रही इस फैक्ट्री पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के नकली फूड सप्लीमेंट और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

2 min read
Google source verification
noida news

फैक्ट्री का पर्दाफाश तब हुआ जब एक युवक ने पुलिस से शिकायत की। युवक ने ऑनलाइन प्रोटीन पाउडर ऑर्डर किया था, जिसे खाने के बाद उसे पेट और लीवर से जुड़ी समस्याएं होने लगीं। साथ ही उसके चेहरे पर मुंहासे भी निकल आए। युवक को प्रोटीन पाउडर की गुणवत्ता पर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया।

छापेमारी में मिली नकली सामग्री

नोएडा पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। बताए गए पते पर छापेमारी के दौरान पुलिस को फैक्ट्री के बेसमेंट में तीन लोग साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे मिले जो खाली डिब्बों में कुछ भरने का काम कर रहे थे। वहां बड़ी मात्रा में फूड सप्लीमेंट के भरे और खाली डिब्बे, रैपर, पैकिंग मशीन, और प्रिंटिंग मशीन बरामद हुई। जब उनसे खाद्य विभाग के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान दी अपनी आत्मबलि, गर्दन काटकर दे दी जान

नकली प्रोटीन पाउडर से भारी मुनाफा

गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे खराब और सस्ते कच्चे माल का इस्तेमाल कर नकली प्रोटीन पाउडर बनाते थे। इस नकली प्रोटीन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर "रॉरेज" ब्रांड के नाम से 3500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था। उन्होंने 1 दिसंबर 2024 को इस कंपनी की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, इवेंट के बहाने हुई किडनैपिंग

पुलिस ने 50 लाख का सामान जब्त किया

पुलिस ने छापेमारी में 33 बड़े प्रोटीन डिब्बे, 2050 छोटे कैप्सूल डिब्बे, 5500 खाली डिब्बे, 10 पैकेट रैपर, मेटाडेक्सट्रिन पाउडर, कैफीन, कोको पाउडर, अश्वगंधा, चॉकलेट पाउडर, पैकिंग और प्रिंटिंग मशीनें, तीन मोहरें, और अन्य सामग्री जब्त की है। नमूनों की जांच में सभी प्रोडक्ट नकली पाए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।