21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस यूट्यूबर की दोस्तों ने पीट-पीटकर की हत्या, कैसे शुरू हुआ विवाद, जानें पूरा मामला

यूट्यूबर दीपक नागर अपनी मां के साथ कई सोशल मीडिया एकाउंट्स, जैसे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम, पर वीडियो शेयर करता था। इसके साथ ही, वह कई प्रकार की कॉमेडी वीडियोज बनाया करता था।

2 min read
Google source verification
deepak_nagar.jpg

यूपी के नोएडा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां यूट्यूबर दीपक नागर(Youtuber Deepak Nagar) को उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र की है।

आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में दीपक नागर बीते रविवार की रात को अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा था। दीपक के साथ मनीष, प्रिंस, विक्की, योगेंद्र, विजे, कपिल, और मिंकू पार्टी में शामिल थे। सभी पार्टी में एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इन्हीं में से एक मनीष ने अपने नाम की फ्रेंचाइजी को करीब 60 हजार रुपए में बेचा था, जिसके बाद उसने पार्टी का आयोजन किया।

ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
शराब पीने के दौरान मनीष और दीपक नागर के बीच किसी विवाद की शुरुआत हुई। इस विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई। दीपक नागर के परिजनों का कहना है कि मनीष और उसके साथी ने डंडे से दीपक पर हमला किया। इस घटना में वह घायल हो गया। रविवार की रात को पार्टी के बाद सोमवार की सुबह, दीपक की स्थिति नाजुक हो गई। उसे गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक नागर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 8 बजे निकाह और 1 बजे तलाक, एक कुर्सी ने तोड़ी शादी, मामला जान रह जाएंगे हैरान

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
यूट्यूबर दीपक नागर अपनी मां के साथ कई सोशल मीडिया एकाउंट्स, जैसे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम, पर वीडियो शेयर करता था। वो कई प्रकार की कॉमेडी वीडियोज बनाया करता था। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इस मामले में दनकौर कोतवाली में सात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।