18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल कपूर व ऐश्वर्या राय की Fanney Khan को Download करने के लिए यहां कर रहे सर्च

अनिल कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, दिव्या दत्ता और राजकुमार राव की फन्ने खां Fanney khan full movie free download के लिए खूब हो रही सर्च

2 min read
Google source verification
Fanney Khan movie

Fanney Khan हुई रिलीज, Download करने के लिए यहां कर रहे सर्च

नोएडा। अनिल कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, दिव्‍या दत्‍ता और राजकुमार राव की फिल्‍म fanney khan movie 3 अगस्‍त 2018 को रिलीज हो गई। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के अपोजिट राजकुमार राव की केमिस्‍ट्री देखने के लिए लोगों में क्रेज देखा जा रहा है। नोएडा समेत एनसीआर में इसके कई शुरुआती शो के टिकट एडवांस में ही बिक गए हैं। फिल्‍म विश्‍लेषकों ने इसे 3 स्‍टार दिए हैं। वहीं, मूवी लीक होने की चर्चा के बाद कई लोग fanney khan full movie download करने के लिए Online सर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:fanney khan download करने के लिए सर्च कर रहे लोग, रिलीज से पहले लीक होने की चर्चा

यह है कहानी

अनिल कपूर ने फिल्‍म में फन्‍ने खां का किरदार निभाया है। वैसे उनका नाम प्रशांत शर्मा होता है लेकिन वह Fanney Khan के नाम से फेमस होते हैं। वह फिल्‍म में मोहम्‍मद रफी के फैन दिखाए गए हैं। अनिल कपूर (प्रशांत शर्मा) अपनी बेटी लता (पीहू) को स्‍टार बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह अपने दोस्‍त राजकुमार राव के साथ सिंगर बेबी सिंह (ऐश्वर्या राय बच्चन) को किडनैप कर लेते हैं। इसमें ऐश्‍वर्या के अपोजिट राजकुमार राव को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: 'Fanney Khan' और 'Mulk' में होगी टक्कर, रिलीज से पहले घर बैठे लोग यहां से कर रहे डाउनलोड

चल रही एडवांस बुकिंग

सेक्‍टर 18 स्थित मूवी टाइम्‍स के मैनेजर मनीष शर्मा का कहना है क‍ि फिल्‍म का काफी लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। कई शो के टिकट तो शुरू में ही एडवांस बुक हो गए हैं। वीकेंड में इसका बिजनेस बढ़ने की उम्‍मीद है। बाकी कलेक्‍शन देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:Mission Impossible 6 और Nawabzaade के बाद भी कम नहीं हुआ Dhadak का क्रेज, download के लिए यहां हो रही सर्च

ऐसे कर रहे सर्च

जीआईपी मॉल में मूवी देखने अाए सक्षम शर्मा ने बताया कि उन्‍हें कल मूवी लीक होने की खबर मिली थी। इस तरह की चर्चा होने के बाद उन्‍होंने रिलीज होने से पहले ही इसे ऑनलाइन सर्च किया था। गूगल पर सर्च करने पर कुछ साइट के लिंक आए लेकिन उन पर कुछ नहीं मिला। Torrent का भी लिंक मिला लेकिन उस पर भी निराशा ही हाथ लगी। इस वजह से वह शुक्रवार को पहला शो देखने ही आ गए। उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर इसका प्रिंट आ भी जाता है तो वह अच्‍छा नहीं होगा। वैसे भी पाइरेसी गैरकानूनी है।