20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर छावनी में तब्दील यूपी में अलर्ट

दिल्ली की ओर जा रहे किसानों को गाजियाबाद मोहन नगर में पुलिस ने रोका किसानों ने दिया है दिल्ली कूच करने का अल्टीमेटम किसानों के अल्टीमेटम के बाद नोएडा दिल्ली बॉर्डर सील  

2 min read
Google source verification
noida_1.jpg

माेहनगर में तैनात पुलिस

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा . कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन (kisan andolan ) को देखते हुए नोएडा और दिल्ली बॉर्डर को छावनी बना दिया गया है। हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं जिन्हें देखते हुए यूपी में भी अलर्ट कर दिया है। गाजियाबाद ( ghazibad ) के मोहन नगर में बड़ी संख्या में किसानों को रोक दिया गया। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने के साथ यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नवजात के शरीर को कुतर गए चूहे, डीएम ने बिठाई जांच

उधर किसानों के बढ़ते कदमों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर किसानों ने दिल्ली में घुसने का प्रयास किया तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। दरअसल नए कृषि कानूनों के विरोध में 500 से अधिक किसान संगठन मोर्चा खोले हुए हैं। 26 और 27 नवंबर को किसानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति राष्ट्रीय किसान महासंघ और भारतीय किसान महासंघ के अलग-अलग दलों ने दिल्ली चलो का नारा दिया है।

यह भी पढ़ें: थाने पहुंचे एसोसिएट प्रोफेसर ने कहा तेज आवाज में डांटती है शिक्षिका पत्नी इसलिए हुए अलग

किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी अपने समय में कुछ बदलाव कर दिए हैं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद गाजियाबाद और गुरुग्राम तक मेट्रो सेवा को बाधित कर दिया है। केवल दिल्ली ही नहीं यूपी में भी किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट हैं और शुक्रवार सुबह से ही गाजियाबाद जिलाधिकारी और एसएसपी लगातार किसानों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। दोपहर बाद किसानों को मोहन नगर में रोक दिया गया है। यहां ड्रोन कैमरे से भी नजर बनाई जा रही है। दोपहर तक यूपी गेट ( up gate ) पर कोई भी किसान नहीं पहुंचा था दोपहर बाद कुछ किसानों ने यूपी गेट की ओर कूच करने की कोशिश की तो उन्हें मोहन नगर में ही रोक लिया गया। इस दौरान किसान नेता सचिन शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें उन्होंने अपनी अलग-अलग मांगों को दोहराया है।