
नोएडा. किसान आंदोलन के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिल्ला बॉर्डर बंद होने के कारण सोमवार को डीएनडी पर लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के कारण केवल एक ही रास्ते को दिल्ली जाने-आने के लिए खोला गया है। इसलिए डीएनडी पर वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया है। वाहन समेत लोग कई घंटे से जाम में फंसे हैं। इस जाम का सबसे बड़ा कारण वे वाहन चालक हैं, जो जो यू-टर्न के लिए बनी लेन में खड़े होकर दिल्ली जा रहे हैं।
बता दें कि किसान आंदोलन के चलते चिल्ला बॉर्डर को पुलिस प्रशासन ने बंद कर दिया है। इस वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा का पूरा ट्रैफिक डीएनडी पर डायवर्ट किया गया है। बड़ी संख्या में वाहनों के चलते नोएडा की ओर आने वाले वाहनों का डीएनडी पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि वह कई घंटे से जाम में फंसे हैं। वहीं, अशोकनगर के रास्ते नोएडा आने वाले लोगों को भी जाम का झाम झेलना पड़ रहा है।
बॉर्डर पूरी तरह सील
दिल्ली-गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पर चल रहा है। इसलिए एनएच-9 पर दिल्ली आने का मार्ग पूरी तरह से बंद है। जबकि यह गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वालों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके अलावा दिल्ली-नोएडा का चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोग मोहननगर से सीधा शाहदरा की तरफ या फिर नोएडा होते हुए डीएनडी से ही दिल्ली पहुंच सकते हैं। क्योंकि डीएनडी, कालिन्दी कुंज और साहिबाबाद बॉर्डर अभी खुले हैं।
Published on:
07 Dec 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
