
गढ़मुक्तेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई। इससे कहीं न कहीं अब देश में लोग जागरुक हुए हैं और शौचालयों का निर्माण करवा रहे हैं। हालांकि अभी भी कई जगह ऐसी हैं जहां लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से इन जगहों पर शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अब एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें एक विवाहिता ने अपने ससुर और देवर पर शौचालय इस्तेमाल नहीं करने देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल, इन तारीखों को होगा भारत बंद!
क्या है पूरा मामला
तिगरी गांव निवासी एक विवाहिता ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि ससुर और देवर ने घर में बने शौचालय का प्रयोग करने पर उसके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं, उसे खुले में शौच के लिए मजबूर किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना शौचालय
रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका संयुक्त परिवार है और ससुर और देवर भी साथ रहते हैं। शादी के बाद घर में शौचालय नहीं होने के कारण उसे खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। लेकिन सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उसके घर में शौचालय बनाया गया। लेकिन अब ससुर और देवर उसे शौचालय का प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं। सिंभावली थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसपर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
18 Apr 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
