31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arms Licence in UP 2018: इस बार बढ़ गई फीस, रिवॉल्‍वर व पिस्‍टल के लिए अब देने होंगे इतने रुपये

उत्‍तर प्रदेश में 16 अक्‍टूबर से शस्‍त्र लाइसेंस पर लगी राेक हट गई, पहले दिन गौतमबुद्ध नगर जिले में 320 लोगों ने लाइसेंस के लिए किया आवेदन

2 min read
Google source verification
Pistol

Arms Licence in UP 2018: इस बार बढ़ गई फीस, रिवॉल्‍वर व पिस्‍टल के लिए अब देने होंगे इतने रुपये

नोएडा। शस्‍त्र लाइसेंस पर से रोक हटने के बाद इसके लिए लोगों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में 320 फॉर्म जमा हुए। मंगलवार को भी सुबह से लाइसेंस लेने वालों की कलेक्‍ट्रेट में लाइन लग गई। कई तो काफी समय से शस्‍त्र लाइसेंस लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। रोक हटते ही वे अब लाइन में लग गए।

यह भी पढ़ें:ARMS LICENCE: शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए बस करना होगा ये काम, जारी होने वाले हैं आवेदन फार्म

16 अक्‍टूबर से शुरू हो गई प्रक्रिया

16 अक्‍टूबर से शस्‍त्र लाइसेंस पर लगी राेक हट गई। साेमवार को 320 लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया। इनमें सक ठ तो वे थे, जिनके पहले आवदेन निरस्‍त हो चुके हैं। कलेक्ट्रेट में शस्त्र विभाग के असलाह बाबू अरविंद कुमार का कहना है क‍ि सोमवार से शस्‍त्र लाइसेंस की प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि नए लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देना होगा। साथ ही उसे मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा। इस बार लाइसेंस फीस भी बढ़ गई है। इस कारण अब रिवॉल्वर, पिस्टल, राइफल, सिंगल और डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: शस्त्र लाईसेंस बनवाने का इंतजार हुआ खत्म, मिलने शुरू हुए आवेदन फॉर्म, आवेदन की यह है प्रक्रिया

इतने मिलेंगे कारतूस

उनका कहना है क‍ि अब नए नियम के तहत रिवॉल्वर और पिस्टल के लिए लाइसेंस लेने वाले हर साल 200 कारतूस ले सकेंगे। जबकि राइफल वाले 75 कारतूस खरीद सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि असलाह खरीदने वाले अब पहली बार में 100 बुलेट्स एक साथ ले सकेंगे। जिनके पास पहले से लाइसेंस है, उनको नए कारतूस खरीदने पर 80 फीसदी खोखे वापस करने होंगे।

यह भी पढ़ें: शस्त्र लाईसेंस लेने के बाद की ये गलती तो हो जाएगा निरस्त

यह है नई फीस

रिवॉल्‍वर व पिस्‍टल- 58000 रुपये

राइफल- 30000 रुपये

डबल बैरल बंदूक- 20000 रुपये

सिंगल बैरल बंदूक- 16000 रुपये

कुल फीस 58,000 37,500 26,000 16,000

यह भी पढ़ें: यूपी में शस्त्र लाईसेंस से हटी रोक, ऐसे करें आवेदन, जमा करने होंगे ये कागजात

Story Loader