
बिजनौर में मिला ऐसे जानवर का शव, देखने के लिए लोगों की लग गई भीड़, वन विभाग भी हैरान
बिजनौर। जनपद के थाना अफजलगढ़ की अमानगढ़ वन रेंज में एक किसान के खेत मे मादा गुलदार का शव मिला है। गुलदार का शव देखकर मौके पर पहुंचे किसानों के होश उड़ गए। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मादा गुलदार की मौत के कारणों का पता लगाना शुरु कर दिया है। मृत मादा गुलदार को देखने के लिए आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का तांता लगा रहा।
दरअसल, मामला जनपद बिजनौर के अमानगढ़ वन रेंज का है। जहां किसान के खेत मे एक मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि मादा गुलदार की मौत किसी बीमारी के चलते हुई होगी। वन विभाग के अमानगढ़ रेंज के गांव मोसमपुर के महेंद्र सिंह के गन्ने के खेत मे रविवार दोपहर लोगों ने एक मादा गुलदार के शव को देखा।
जिसकी सूचना इन लोगो ने वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इस सूचना पर विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वन कर्मचारियों ने मादा गुलदार के शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन अधिकारियों का मानना है कि मादा गुलदार की मौत किसी बीमारी के कारण हुई होगी। मादा गुलदार की मौत की सही वजह की जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
Published on:
14 Oct 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
