10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनार्इ जाएगी मुंबर्इ से भी बड़ी फिल्म सिटी, ये फिल्म निर्माता जल्द करेंगे विजिट

इन बड़े फिल्म निर्माता को जगह पसंद आने के बाद दिए जाएंगे प्लाॅट

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 15, 2018

DEMO PIC

देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनार्इ जाएगी मुबंर्इ से भी बेहतरीन फिल्म सिटी, ये फिल्म निर्माता जल्द करेंगे विजिट

नोएडा।मुंबर्इ के बाद अब जल्द ही एनसीआर में बनने जा रहे देश के इस सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बाॅलीवुड शिफ्ट हो सकता है।इसके लिए एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी के नाम से एक अलग जगह दी जा सकती है।एेसे में बड़े फिल्म निर्माता यहां स्टूडियो बनाने के लिए साइट विजिट भी करने आ रहे।यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहीं आेर नहीं बल्कि यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में बनाया जा रहा है। इसके लिए पिछले काफी समय से मांग चली आ रही थी। जिसके बाद यहां सरकार से लेकर उड्डयान मंत्रालय ने जिले के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की अनुमति दे दी थी। अब यहां एयरपोर्ट के साथ ही इसके पास फिल्म सिटी भी बनार्इ जा सकती है।इसमें फिल्म निर्माता कंपनियों को प्लॉट अलॉट किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-देश के इस सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सस्ते दामों में बेची जा रही जमीन आैर प्लाॅट, ये है वजह

फिल्म निर्माताआें की डिमांड की जा रही तैयारी

दरअसल यमुना अथॉरिटी के ओएसडी एवं निवेश सेल के प्रभारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि मुंबई के कई फिल्म निर्माताओं ने जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए जमीन की मांग की है। फिल्म स्टूडियो के लिए जमीन की मांग ज्यादा हो रही है। इस पर अथॉरिटी यमुना सिटी में फिल्मसिटी बनाने पर विचार कर रही है। यहां अथाॅरिटी फिल्म सिटी के लिए एक अलग से सेक्टर बना सकती है। एेसे में नोएडा अौर मुबंर्इ के बाद यमुना सिटी में भी एक अलग फिल्म सिटी होगी।

यह भी पढ़ें-अगर आप भी पीते है ये ब्रांडेड सिगरेट तो जरूर पढ़ ले यह खबर

जल्द विजिट करने पहुंचेंगे फिल्म निर्माता

अथाॅरिटी के अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट के पास जमीन की मांग को लेकर फिल्म निर्माता बोनी कपूर समेत कर्इ अलग बड़े फिल्म निर्माता अगले सप्ताह मुंबर्इ से फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए साइट विजिट करने आ रहे है। अगर उन्हें यहां जमीन पसंद आर्इ। तो फिर फिल्म सिटी के नाम से यहां अलग से सेक्टर बसाया जाएगा।बोनी कपूर समेत कई फिल्म निर्माता अगले सप्ताह मुंबई से फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए साइट विजिट करने आ रहे है।अगर वे एक ही जगह जमीन चाहेंगे तो अलग से फिल्मसिटी के नाम से सेक्टर बसाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-इस गरीब महिला ने पेश की र्इमानदारी की एेसी मिसाल, जानकर कहेंगे 'वाह'

इसलिए देश का सबसे बड़ा होगा ये एयरपोर्ट

यूपी के सबसे हार्इटेक जिला माने जाने वाले गौतमबुद्ध नगर के जेवर में पिछले काफी समय से एयरपोर्ट की मांग चली आ रही थी।इस पर इसी साल उड्डयान मंत्रालय की अनुमति के बाद मुहर लग गर्इ है। जिसके बाद जेवर में देश में क्षेत्रफल के अनुसार यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाएगा। यहां से कारगो प्लेन भी चलेंगे।इस एयरपोर्ट पर जहाज चलाने का लक्ष्य 2022 रखा गया है। इसका निर्माण अक्टूबर माह से शुरू कर दिया जाएगा।