8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और बनाया वीडियो, फिर दोस्तों के साथ मिलकर…

पहले छात्रा का वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया।

2 min read
Google source verification
video

मुरादाबाद। यूं तो प्यार एक ऐसा शब्द है जिसकी अलग-अलग परिभाषाएं हैं। वहीं अब इस प्यार को ही लोग हथियार की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले का सामने आया है। जिसमें पहले तो कक्षा 9वीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो क्लिप बना लिया। इतना ही नहीं, युवक ने छात्रा को ब्लैकमेल भी करना शुरु कर दिया। जिससे परेशान होकर छात्रा ने सब बात अपने पिता को बताई।

यह भी पढ़ें : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पिला दिया तेजाब, अब इंसाफ के लिए चक्कर काट रही पीड़िता

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मझोला थानाक्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर निवासी कक्षा नौ की छात्र को रिश्तेदारी में आए अमरोहा निवासी युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया। छात्र से भाई और दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिपिंग बना ली। आरोपितों ने छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर छात्र ने पिता को जानकारी दी। तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी देखें : जुआ खेलकर हुआ कर्ज तो घर बुलाया दोस्तों को और पत्नी के साथ...

बता दें कि लोधीपुर जवाहर नगर निवासी युवक ई-रिक्शा चालक है। उनकी बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। वहीं उनके पड़ोस में अलताफ (बदला हुआ नाम) रहता है। जिससे मिलने के लिए उसका दोस्त अमरोहा के डिडौली स्थित जोया निवासी नसीर (बदला हुआ नाम) आता था। पड़ोसी होने के कारण अलताफ के घर बेटी का आना जाना था। इसी दौरान उसकी दोस्ती नसीर से हो गई और उसे प्रेम जाल में फांसा लिया। जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों के भाई इकबाल (बदला हुआ नाम) ने अश्लील वीडियो भी बना ली।

यह भी पढ़ें : वसीयत बनवाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बात, जिंदगी भर नहीं होगी समस्या

पीड़िता के अनुसार इकबाल और नसीर ने वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देते हुए उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। बात न मानने पर वीडियो सोशल साइट पर डालकर वायरल कर दी। परेशान होकर छात्रा ने मामले की जानकारी पिता को दी।

जानकारी मिलने पर ई रिक्शा चालक अलताफ के घर पहुंचा और उसने उसके पिता से शिकायत की। इस पर उसके पिता ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर पीटाई भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसके बाद ई-रिक्शा चालक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।