20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड में गहरी नींद में सो रहे थे सभी, तभी आग ने मचाई भारी तबाही, चारो ओर मच गई चीख पुकार

आग ने मचाई भीषण तबाही, सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक, एक झुलसा

2 min read
Google source verification
noida

ठंड में गहरी नींद में सो रहे थे सभी, तभी आग ने मचाई भारी तबाही, चारो ओर मच गई चीख पुकार

नोएडा। उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने अपना विकराल रुप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे बचने के लिए लोग तमाम जतन कर रहे हैं। लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं। ऐसे में नोएडा में झुग्गियों में रहने वाले सौकड़ों लोग बेघर हो गए जब उनकी झोपड़ियां आग का गोला बन गई। आग लगते ही पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई।

दरअसल नोएडा के सर्फाबाद गांव सेक्टर 73 की झुग्गी झोपड़ियो में भीषण आग लग गयी। जिसमे सौकडों झोपड़िया जल कर खाक हो गई। आग पर काबू पाने के लिए जिले भर से करीब एक दर्जन फायर टेंडर्स को बुलाया गया। जो आग पर काबू पाने में जुटे देर तक जुटी रही। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नही है। हालाकि एक व्यक्ति के आग में झुलसने की खबर है,जिसे पीसीआर के माध्यम से हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक देर रात नोएडा सेक्टर 73 के सर्फाबाद गांव में सौ से ज्‍यादा झुग्गियोें में आग लगने से हाहाकार मच गया आग इतनी भयानक थी की पल भर में ही उसने सभी झुग्गियों को जला कर खाक कर दिया। वहीं हवाओं के चलने से आग और फैल गई। जिसके चलते दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी।

प्रत्‍यक्षदर्शियो का कहना है कि जब सभी झुग्गी वासी बेफिक्री से सो रहे थे अचानक लगी आग में सभी आनन-फानन में भागने लगे और देखते ही देखते आग यहां मौजूद सभी झुग्गियो में फैल गयी। झुग्गीवासीयों का कहना है कि शोर होने पर जब वे जागे तो आग लगी हुई थी।

फायर बिग्रेड के अधिकारियो का कहना है कि जांच के बाद ही आग के करणों का पता चल पाएगा। मौके पर मौजूद डीएसपी थर्ड का कहना है की आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पडा। इस दौरान पुलिस ने पास की झुग्‍गी बस्‍ती को खाली करा लिया, जिससे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। एक व्यक्ति जला है,जिसे पीसीआर के माध्यम से हॉस्पिटल भेज दिया गया है।