12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी पहली फ्लाइट, वाटर कैनन से दी जाएगी खास सलामी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कुछ घंटे बाद यानी कल पहली फ्लाइट का ट्रायल किया जाएगा। अगर ट्रायल में सब कुछ सही पाया गया तो फिर यहां से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर रनवे को वाटर कैनन से सलामी देने की व्यवस्था की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Noida International Airport

नोएडा के इतिहास में सोमवार का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार विमान का ट्रायल होगा। सुबह 11 बजे जेवर एयरपोर्ट पर पहली बार विमान लैंड करेगा और फिर टेक ऑफ करेगा।

पहली लैंडिंग और टेक-ऑफ

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी का विमान यहां लैंड करेगा। लैंडिंग से पहले विमान करीब डेढ़ से दो घंटे तक हवा में रहेगा। इस प्रक्रिया के दौरान सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की जांच की जाएगी। ट्रायल से प्राप्त जानकारी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें: शाकाहारी परिवार को परोस दिया चिकन, फैमिली ने रेस्टोरेंट पर लगाया धर्म भ्रष्ट करने का आरोप, मचा बवाल

वाणिज्यिक उड़ानों की तैयारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की योजना है। इसके लिए हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और डीजीसीए से प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। ट्रायल के आधार पर एयरपोर्ट की कार्यक्षमता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।