
नोएडा के इतिहास में सोमवार का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार विमान का ट्रायल होगा। सुबह 11 बजे जेवर एयरपोर्ट पर पहली बार विमान लैंड करेगा और फिर टेक ऑफ करेगा।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी का विमान यहां लैंड करेगा। लैंडिंग से पहले विमान करीब डेढ़ से दो घंटे तक हवा में रहेगा। इस प्रक्रिया के दौरान सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की जांच की जाएगी। ट्रायल से प्राप्त जानकारी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपा जाएगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की योजना है। इसके लिए हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और डीजीसीए से प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। ट्रायल के आधार पर एयरपोर्ट की कार्यक्षमता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।
Published on:
08 Dec 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
